BJP MLA Mahesh Jeena FIR: उत्तराखंड के सल्ट से बीजेपी विधायक महेश जीना के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. नगर निगम देहरादून वाहन चालक संघ के सचिव की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है. बीजेपी विधायक पर नगर आयुक्त के साथ अभद्रता का आरोप लगा था. वहीं कोतवाली देहरादून में दर्ज हुए इस मामले में पुलिस द्वारा बीजपी विधायक महेश जीना और चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसमें पुलिस ने धारा 147, 186, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता यशपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीजेपी विधायक महेश सिंह जीना 5 मार्च को दोपहर 3:30 बजे अपने 4 व्यक्तियों के साथ नगर निगम में पहुंचकर वरिष्ठ लिपिक पवन थापा (विश्लाग कर्मचारी) तथा कंलटैन्ट अंकुश सोनी के साथ गाली-गलोच, जान से मारने की धमकी दी गई. इस घटना से आकोशित होकर नगर निगम के तीनों कर्मचारी संघों द्वारा हडताल कर दी गई, जिस कारण शहरी संपूर्ण सफाई व्यवस्था ठप हो गई. इस मामले में सल्ट विधायक महेश सिंह जीना और उनके साथ आए अन्य 4 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते तत्काल गिरफ्तार किए जाए.
बीजेपी विधायक द्वारा नगर आयुक्त के साथ की गई अभद्रता को लेकर IAS एसोसिएशन ने भी निंदा की. IAS एसोसिएशन ने कहा कि बीजेपी विधायक महेश जीना द्वारा नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों/अधिकारियों तथा नगर आयुक्त के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित व्यवहार किया गया है. नगर निगम कार्यालय द्वारा टेंडर के संबंध में विधिक प्रकिया के संबंध में बीजेपी विधायक द्वारा टेंडर को अपने परिजन के पक्ष में प्रभावित करने हेतु अनुचित दबाव डाला गया. सरकारी कार्य में अनुचित हस्तक्षेप किया गया तथा कार्यालय के कार्य-वातावरण में प्रतिकूल प्रभाव डाला गया. आईएएस एसोसिएशन इस कृत्य की घोर निंदा करता है.
UP News: ग्रेटर नोएडा को योगी सरकार की दो बड़ी सौगात, बोड़ाकी तक मेट्रो और फिल्म सिटी को मिली मंजूरी