उत्तराखंड: बीजेपी विधायक महेश नेगी 11 जनवरी को देंगे डीएनए सैंपल, दुष्कर्म का है आरोप
रेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक महेश नेगी 11 जनवरी को डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल देंगे. उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि बीजेपी विधायक की तबीयत ठीक नहीं है.
देहरादून. दुष्कर्म के मामले में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी अब 11 जनवरी को अपना डीएनए सैंपल देंगे. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट देहरादून ने महेश नेगी को 24 दिसंबर तक डीएनए के लिए ब्लड सैंपल देने का आदेश दिया था. हालांकि, नेगी के वकील ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इसीलिए वो अब 11 जनवरी को डीएनए सैंपल देंगे.
गौरतलब है कि देहरादून निवासी महिला ने द्वाराहाट के विधायक पर उसके बच्चे का पिता होने का दावा किया था. विधायक महेश नेगी की पत्नी ने देहरादून में मुकदमा दर्ज कर महिला पर ब्लैकमेलिंग व अन्य गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद, 4 सिंतबर को महिला की गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एस.एन. धनिक की सिंगल बेंच में हुई.
Uttarakhand: A court in Dehradun permits BJP MLA Mahesh Negi to give his DNA sample on January 11 in connection with an alleged sexual harassment case.
Negi's lawyer tells the court that he is unwell. https://t.co/Z0Ji2tY79Y — ANI (@ANI) December 24, 2020
महेश नेगी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था. उनके वकील ने कहा था कि विधायक के खिलाफ दर्ज एफआईआर काउंटर एफआईआर है. क्योंकि विधायक और उनकी पत्नी ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ ब्लैक मेलिंग व अन्य गंभीर आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें: