देहरादून. दुष्कर्म के मामले में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी अब 11 जनवरी को अपना डीएनए सैंपल देंगे. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट देहरादून ने महेश नेगी को 24 दिसंबर तक डीएनए के लिए ब्लड सैंपल देने का आदेश दिया था. हालांकि, नेगी के वकील ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इसीलिए वो अब 11 जनवरी को डीएनए सैंपल देंगे.


गौरतलब है कि देहरादून निवासी महिला ने द्वाराहाट के विधायक पर उसके बच्चे का पिता होने का दावा किया था. विधायक महेश नेगी की पत्नी ने देहरादून में मुकदमा दर्ज कर महिला पर ब्लैकमेलिंग व अन्य गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद, 4 सिंतबर को महिला की गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एस.एन. धनिक की सिंगल बेंच में हुई.





महेश नेगी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था. उनके वकील ने कहा था कि विधायक के खिलाफ दर्ज एफआईआर काउंटर एफआईआर है. क्योंकि विधायक और उनकी पत्नी ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ ब्लैक मेलिंग व अन्य गंभीर आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी.


ये भी पढ़ें:



मुजफ्फरनगर दंगा: सुरेश राणा, संगीत सोम के खिलाफ सरकार ने वापस लिया केस, कोर्ट में याचिका दायर


यूपी: शाहजहांपुर की जिला जेल में आसाराम के लिए सत्संग का मामला, DIG करेंगे जांच