'मुर्गा बना दूंगा और उठक-बैठक कराऊंगा...' जलभराव की समस्या पर भड़क उठे BJP विधायक
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में लोग पानी निकासी को लेकर काफी परेशान हैं. जब इसकी शिकायत बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी को हुई तो तुरंत पंपिंग स्टेशन पहुंचे और कंपनी के सीईओ को फोन कर हड़काया.
Kanpur Today News: कानपुर में पानी की निकासी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. इसी संदर्भ में रविवार (18 अगस्त) को बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी कानपुर के पंपिंग स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काम में लापरवाही कर रहे प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेंद्र राय को चेतावनी दी. बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी ने पंपिंग स्टेशन का टेंडर लेने वाली कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल को भी फोन कर चेतावनी दी.
दरअसल, बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी कानपुर में पानी की निकासी न होने के चलते पंपिंग स्टेशन पहुंचे थे. आई.पी.एस पंपिंग स्टेशन जूही राखी मंडी स्थित है. कानपुर में बरसात को लेकर कई जगहों पर जलभराव हो गया है. इसी को लेकर बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी ने नगर निगम के अधिकारियों को इसका जायजा लेने के लिए कहा था.
जलभराव के खिलाफ बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी
— vikash dhiman (@VikasdhimanABP) August 18, 2024
वीडियो वायरल, पंपिंग स्टेशन पर अधिकारियों से बोले व्यवस्था सुधारों नही तो भरे पानी में बनाऊंगा मुर्गा, पहनाऊंगा जूतों की माला।#kanpur pic.twitter.com/wUDx6TkMjK
बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी फोन कर कंपनी के सीईओ को हड़काया
कानपुर में पानी निकासी को लेकर जब बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी को पता चला तो वह गुस्से में आ गए और वो पंपिंग स्टेशन का टेंडर लेने वाली कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल को फोन कर कहा, ''आप कंपनी के सीईओ हैं तो क्या मौत के सौदागर हैं क्या? आपको शर्म नहीं आती है. एक आदमी को आप इधर बैठा दिया और पब्लिक में इतना ग़ुस्सा है कि अगर इसके साथ कुछ घटना हो जाए तो क्या आप इसके घर वालों को सहानुभुति दे पाएंगे जीवन में. क्या आप सिक्युरिटी दे पाएंगे. यहां लोगों का मौत हो रहा है और तुम लोग पागलपन करने में लगे हो. देखिए नहीं, अगर तुम कानपुर में होते तो तुमको हम सीधा कर देते. तुम कहां मिलेगा और तुम्हारा मालिक कहां मिलेगा. क्या हम दिल्ली आ जाएँ. हम दिल्ली में ही तुमको मुर्गा बनाते हैं. तुम सब ड्रामा कर के रख दिया है. हमारे टीम महोदय तुमको फोन किए तो तुम उनका फोन नहीं उठाया. तुमको तुम्हारा भी आदमी फोन मिला रहा है, लेकिन तुम फोन नहीं उठा रहा है. तुम लोग पाप कर रहे हो, ये मौत की नगरी है. इस दुनिया में जो भी आया उसको जाना है. आया समझ में या नहीं.''
''पानी निकासी समस्या को जल्द ठीक करेंगे''
पानी की निकासी न होने के चलते पंपिंग स्टेशन पहुंचे थे बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा, ''भईया देखिए पूरी समस्या डंप से होती है. नगर निगम की जो समस्या थी वो तो पूरी कंट्रोल हो गई है, लेकिन इनकी (पंपिंग स्टेशन का टेंडर लेने वाली कंपनी) नहीं हो पा रही है. पंपिंग स्टेशन का टेंडर लेने वाली कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल जो दिल्ली में हैं, उनसे बात हुई है. हम सब लोग ने इसपर बात किया है कि इस समस्या को हमेशा के लिए ठीक करते हैं और आगे की जो व्यवस्था है वो नगर निगम से पूरा होना है.''
ये भी पढ़ें: IAS विवेक जोशी को कार्मिक मंत्रालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी, यूपी से है खास कनेक्शन