UP Election 2022: अखिलेश यादव से बीजेपी विधायक की मुलाकात, सियासी अटकलों ने पकड़ा जोर
आने वाले UP Election 2022 को लेकर दूसरे दलों के नेताओं से मिलने से कयासों का दौर शुरू हो जाता है. ऐसा ही सीतापुर में हुआ है, जहां बीजेपी विधायक ने Akhilesh Yadav से मुलाकात की है.
लखनऊ: सीतापुर (Sitapur) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश राठौर (BJP MLA Rakesh Rathor) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक हलचल शुरु हो गई है. राठौर ने रविवार शाम अखिलेश यादव से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई. बाद में मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
संपर्क में हैं 100 से अधिक बीजेपी विधायक
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के 100 से अधिक विधायक पार्टी के संपर्क में हैं और पार्टी अध्यक्ष से मिलने का समय चाहते हैं. राकेश राठौर ने अपनी पार्टी में एक अप्रिय टिप्पणी की थी, जब उन्होंने लगभग तीन महीने पहले कहा कि वह अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में बुक होने के डर से बोलने की हिम्मत नहीं करेंगे. राठौर सीतापुर से ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के नेता हैं.
उन्होंने इससे पहले एक सरकारी अधिकारी से बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर की थी जब उन्होंने कहा था कि एक विधायक के तौर पर वह अपने लोगों की मदद नहीं कर सकते. बातचीत का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
राठौर ने दिया था बयान
55 वर्षीय राठौर ने हिंदी में कहा, "हम ज्यादा बोलेंगे तो देशद्रोह, राजद्रोह हम पर भी तो लगेगा. उन्होंने सुझाव दिया कि विधायक सरकार के सामने बहुत कम खड़े होते हैं जब उन्होंने सवाल किया, विधायकों की हैसियत क्या है? (विधायकों की स्थिति क्या है)?"
भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के साथ राठौर की मुलाकात पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की. हालांकि, पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, "कुछ विधायक ऐसे हैं जो गैर-निष्पादक रहे हैं. अब वे 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से आशंकित हैं और इसलिए चरागाहों की तलाश कर रहे हैं. राठौर उनमें से एक हैं."
ये भी पढ़ें.