(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी फैसले पर BJP नेता मोहसिन रजा बोले, कोर्ट के आदेश का होगा पालन, उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले में अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी (BJP) के विधायक मोहसिन रजा (Mohsin Raja) ने कहा कि वे अदालत के फैसले का पालन कराएंगे.
Gyanvapi Masjid Verdict: : यूपी की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी (BJP) का कहना है कि वह वाराणसी के ज्ञानवापी (Gyanvapi) मामले में कोर्ट के फैसले का पालन कराएगी और इसने साथ ही विरोध करने वालों को संविधान में विश्वास रखने की नसीहत दी है. पार्टी के मुस्लिम विधायक मोहसिन रजा (Mohsin Raja) ने कहा कि हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं और जो लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक विधायक मोहसिन रजा ने कहा, 'ज्ञानवापी मामले में न्यायालय के फैसले के अनुपालन में हम काम करेंगे. विरोध करने वाले लोग देश के कानून और संविधान में विश्वास रखें. हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं. सांप्रदायिक सौहार्द, शांति व्यवस्था बिगाडने वाले और उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी'
अदालत ने दिया ये फैसला
उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी के सिविल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुआ कहा कि कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को नहीं हटाया जाएगा और कोर्ट ने अजय मिश्रा के सहायक के रूप में विशाल सिंह और अजय सिंह को अतिरिक्त कमिश्नर नियुक्त किया है. इसके साथ ही कमिश्नर को 17 मई को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं.
कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी की सर्वे टीम ने राहत की सांस ली है जिन्हें सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे करने का आदेश दिया गया है और साथ ही उन्हें अधिकार दिया गया है कि अगर मस्जिद की चाबी नहीं दी जाती तो वे ताला तोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं सर्वे में बाधा पहुंचाने वालों पर कार्रवाई करने की भी छूट है.