Ghaziabad News: बीते दिनों इजरायल (Israel)पर हमास (Hamas) के हमले के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  (Aligarh Muslim University) के स्टूडेंट्स द्वारा रैली निकाली गई थी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को चिट्ठी लिखकर एएमयू की मान्यता रद्द करने की मांग की है. 


नंद किशोर गुर्जर ने हमास को आतंकी संगठन करार देते हुए कहा कि छात्रों द्वारा हमास के समर्थन में रैली निकालना अक्षम्य अपराध है. विधायक ने यूनिवर्सिटी के पुराने विवादों का जिक्र भी अपनी चिट्ठी में किया है. चिट्ठी की एक कॉपी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भेजी गई है. 


हमास के पक्ष में निकाली रैली- नंद किशोर गुर्जर
चिट्ठी में गुर्जर ने लिखा, ''यूपी में मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और आतंक का केंद्र बनता जा रहा है. आज जब पूरा विश्व इजरायल में आतंकी संगठन हमास द्वारा किए गए विभत्स नरसंहार जिसमें बुजुर्गों, नवजात बच्चों, यहां तक कि गर्भवती महिलाओं के साथ, इजरायल में रहने वाले हिंदुओं तक की बड़ी क्रूरता और निर्ममता के साथ धार्मिक नारा लगाकर की गई हत्या से दुखी है और मुश्किल की घड़ी में संवेदना जाहिर कर रहा है. ऐसे में भारत के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल के प्रति देश के द्वारा लिए गए पक्ष के विपरीत आतंकी संगठन हमास के पक्ष में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों का रैली निकालना अक्षम्य अपराध है.''


देश की अखंडता के लिए खतरा बन सकता है AMU- नंद किशोर गुर्जर
गुर्जर ने पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा, ''इसके अतिरिक्त देश की संसद पर हमले के मास्टर माइंड अफजल गुरू को यहां के छात्रों और प्रोफेसरों द्वारा शहीद बताना, लाखों भारतीयों की हत्या के जिम्मेदार मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाना, यहां के प्रोफेसर द्वारा हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पोणी करना, भारतीय नक्शे से कश्मीर-अरुणाचल को गायब कर देना जैसे सैकड़ों देश विरोधी कृत्य यूनिवर्सिटी में घटित हुए हैं.'' नंदलाल गुर्जर ने कहा कि रैली निकालने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कठोर कार्रवाई की है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. यह यूनिवर्सिटी देश की अखंडता के लिए खतरा बन सकता है. ऐसे में इस यूनिवर्सिटी की मान्यता तत्काल समाप्त किए जाने के संबंध में निर्देश दिए जाएं. 


ये भी पढ़ें-  UP Politics: अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को कहा 'सर्वेंट' डिप्टी सीएम, बोले- 'इनकी बातों का हम जवाब नहीं देते'