गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर के साथ बीजेपी के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर की तस्वीर वायरल होने से विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले में बीजेपी विधायक से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि, मेरे साथ सैकड़ों लोग कार्यक्रम में होते हैं, कई लोग मेरे प्रचार करने के लिये आते हैं. मैं सबके बारे में नहीं जान सकता.
बीजेपी विधायक ने दी सफाई
यही नहीं, उन्होंने कहा कि लोनी में ही हजारों लोगों ने मेरे लिए प्रचार किया है. तमाम लोग मेरे साथ सेल्फी खिंचवाते हैं. इसके अलावा एबीपी संवाददाता ने जब पूछा कि एक वीडियो में आप एक अन्य आरोपी पर माला फेंक रहे हैं, उन्हें पहना रहे हैं और अब वो वांटेंड हैं. इस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि, मैंने पहनाई नहीं थी, बल्कि भीड़ की तरफ फेंकी थी, वह उसके गले में पड़ गई.
मैंने एफआईआर के लिये कहा
आगे उन्होंने सफाई देते हुये कहा कि, जब से मुझे पता लगा कि वह गाजियाबाद मामले में आरोपी है, मैंने उसके खिलाफ एफआईआर कराने के लिये कहा है. इसके अलावा बीजेपी विधायक ने बुजुर्ग पिटाई के मामले में पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की. यही नहीं उन्होंने पूरे प्रकरण को लेकर कहा कि, ये एक साजिश रची गई थी.
उम्मेद पहलवान के साथ भी तस्वीर हुई थी वायरल
यही नहीं, गाजियाबाद प्रकरण में उन्माद भड़काने के आरोपी उम्मेद पहलवान के साथ भी नंद किशोर गुर्जर की तस्वीर वायरल हुई थी. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें.
यूपी पुलिस में जीजा की जगह साला करता रहा नौकरी, घर पर ही ली ट्रेनिंग, ऐसे हुआ खुलासा