गाजियाबाद से बीजेपी विधायक ने लिखा प्रमुख सचिव गृह को लेटर, इस फैसले पर उठाए सवाल
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी चिट्ठी के जरिए कहा है कि डॉक्टर संजीव बालियान बड़े नेता हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत काम किया है और अभी भी मेहनत करते हैं.

UP News: गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह को लेटर लिखा है. लेटर में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजीव बालियान की सुरक्षा वापस लेने पर सवाल उठाए हैं. संजीव बालियान की सुरक्षा वापसी लेने को उन्होंने पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अपमान बताया है.
गाजियाबाद में लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी चिट्ठी के जरिए कहा है कि डॉक्टर संजीव बालियान बड़े नेता हैं. केवल पश्चिम उत्तर प्रदेश नहीं दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में उनकी फॉलोइंग है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत काम किया है और अभी भी मेहनत करते हैं.
बीजेपी विधायक ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों में जहां इतना बड़ा समाजवादी पार्टी और आजम खान ने जिस तरीके से हिंसा की थी. उसमें संजीव बालियान को जेल जाना पड़ा था. उनका बड़ा योगदान है. जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी आयी. किसान उनको बहुत पसंद करते हैं और पश्चिम के लोग संजीव बालियान के नाम पर एकतरफा वोट डालते हैं. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी को समाप्त करने की जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में साजिश हुई.
सपा प्रतिनिधिमंडल ने देखी एक्ट्रेस कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी', कहा- 'देश उन लोगों को कभी नहीं भूलेगा'
अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो- BJP विधायक
उन्होंने कहा कि उसी तरीके से विधानसभा चुनाव में भी साजिश कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के एजेंट के रूप में अधिकारी काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई हो. प्रमुख सचिव गृह मुझे उम्मीद है इस बात पर ध्यान देंगे और उत्तर प्रदेश में जो संजीव बालियान के फॉलोअर्स हैं, किसान हैं और 36 बिरादरी के लोगों में आक्रोश है. जो ज्वालामुखी बन सकता है उसको रोकने का काम करेंगे. इसीलिए मैंने एक पत्र लिखा है.
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मुझे उम्मीद है की सरकार की आंख खुलेगी और कहीं ना कहीं उनकी सुरक्षा वापसी होगी. जिससे उनका सम्मान वापस लौटेगा. इस तरह का अपमान करना मुझे लगता है लोकतंत्र में बहुत ही गलत है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से संजीव बालियान की सुरक्षा वापसी पर लगातार सियासत हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

