Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में कई शहरों के नाम बदले गए. इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया. लंबे समय से प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग भी उठती आ रही है. फिलहाल प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने हाल ही में लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मण नगरी या फिर लक्ष्मणपुरी करने की मांग की थी. बीजेपी सांसद द्वारा नाम बदलने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी गई थी.
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगम लाल गुप्ता को गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर का समर्थन मिला है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि सांसद संगम लाल गुप्ता की मांग पूरी तरह से जायज है और हम इसका भरपूर समर्थन करते हैं. प्रदेश की जनता की मांग के मुताबिक पहले भी यूपी में कई शहरों के नाम दुरुस्त किए जा चुके हैं.
विधायक नंदकिशोर ने कही ये बात
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लखनऊ का ऐतिहासिक और पौराणिक इतिहास देखते हैं तो लक्ष्मण की राजधानी लखनऊ थी. प्रदेश की राजधानी का नाम लखनऊ से बदलकर लक्ष्मणपुरी या फिर लक्ष्मण नगरी किया जाएगा तो इससे प्रदेश का ही फायदा होगा. भगवान लक्ष्मण के नाम पर नाम पढ़ने से प्रदेश में एक नई ऊर्जा का आगमन होगा. भगवान लक्ष्मण ऊर्जा के मालिक हैं. गाज़ियाबाद का नाम बदलने की भी लंबे समय से मांग हो रही है. हम लोनी का नाम बदलकर भगवान परशुराम के नाम पर परशुराम नगर रखने की भी लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं. लोनी के लोग चाहते हैं कि लोनी का नाम अब परशुराम नगर होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:-