गाजियाबाद: पॉपुलर वेब सीरीज पाताल लोक को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसके किरदारों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी सीरीज में कई ऐसी चीजें हैं, जिसको लेकर विरोध करने वाला एक वर्ग भी सामने आ खड़ा हुआ है. सीरीज में जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल करने को लेकर प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को पहले ही लीगल नोटिस भेजा जा चुका है और अब बीजेपी विधायक ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.



गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए लोनी थाने में तहरीर दी है. विधायक का आरोप है कि अनुष्का शर्मा ने जिस वेब सीरीज पालात लोग को प्रोड्यूस किया है, उसमें उनका और गाजियाबाद के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल का फोटो इस्तेमाल किया गया है.



नंद किशोर के मुताबिक, वेब सीरीज में इस्तेमाल फोटो को उनकी व अनिल अग्रवाल की फोटो को एडिट करके बनाया गया है. ये उस वक्त की फोटो है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया था.



जब हमने सोशल मीडिया पर एलिवेटेड रोड की खबर सर्च की गई, तो पाया गया कि 30 मार्च 2018 को योगी आदित्यनाथ ने इस रोड का उद्घाटन किया था. विधायक का ये दावा तो सच निकला. इसके अलावा विधायक ने आरोप लगाया है कि इस सीरीज में कई जातियों के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है.


बता दें कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में एमजान प्राइम पर रिलीज हुई हिंदी वेब सीरीज पाताल लोक की प्रोड्यूसर हैं. ये उनके प्रोडक्शन हाउस तले बनी पहली वेब सीरीज है. विधायक का आरोप है कि उनकी अनुमति के बिना सीरीज में उनकी फोटो का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, गुर्जर जाति का भी गलत तरीके से चित्रण किया गया है.


यह भी पढ़ें:


एक्टर मोहित बघेल को अपने ही शहर में नहीं मिला इलाज, जानिए- फिल्म रेडी के  'छोटे अमर चौधरी' का क्या था ब्रज से कनेक्शन