जब एबीपी ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके की पूजा कॉलोनी का है. जब विधायक वीडियो में दिख रही दुकानों पर पहुंचे तो दुकानों को चलाने वाले भी वहां नहीं थे. जब इस बारे में पड़ताल की तो पता चला कि रविवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर यहां आए थे. जिन्होंने मीट की दुकान को बंद करवा दिया.
अधिकारियों पर सुनवाई न करने का आरोप
इस बारे में जब लोनी विधानसभा के विधायक नंद किशोर गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने इसका कारण बताया. विधायक ने कहा कि इस बारे में उन्होंने कई बार लोनी इलाके के उप जिलाधिकारी और क्षेत्र अधिकारी को पत्र लिखे थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल नवरात्र चल रहे हैं. इस दौरान यहां पर मीट की दुकान नहीं खोली जा सकती. विधायक ने कहा कि यहां एयरफोर्स स्टेशन भी पास में है. विधायक ने कहा कि अगर अधिकारी अपना काम नहीं करेंगे तो फिर उनको यह काम करना पड़ेगा.
विधायक ने तोड़ा नियम !
आपको बता दें कि कोई भी ऐसा अधिकार नहीं है कि खुद विधायक जाकर जबरदस्ती दुकान बंद करवाएं. उन्हें शिकायत थी और उनकी शिकायत स्थानीय अधिकारी नहीं सुन रहे थे तो सत्ताधारी पार्टी के विधायक होने के नाते वह इसकी शिकायत आला अधिकारियों से कर सकते थे. लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया और शायद यही कारण है कि वो लगातार विवादों में रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः
MP की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी पर कमलनाथ के बयान को लेकर मायावती खफा, कहा-कांग्रेस माफी मांगे
प्रयागराजः नेवादा का ग्राम पंचायत भवन बना यूपी में नंबर वन, सीएम योगी भी हुए मुरीद, आज होगा लोकार्पण