नाबालिग रेप पीड़िता के परिजनों से की बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुलाकात, 'कहा- इस सरकार में...'
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि बीते दिनों लगातार महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
Ghaziabad Rape Case: गाजियाबाद में थाना लिंक रोड इलाके में नाबालिग के साथ रेप की घटना के बाद से ही लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है. बीती रात पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे पीड़िता के परिजनों और समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. आज सुबह लोनी के चर्चित बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर रेप पीड़िता के घर पहुंचे. पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद नंदकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीते दिनों लगातार महिलाओं के साथ बर्बरता की घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें उनको बुरी तरह नोचा जा रहा है, काटा जा रहा है. दुराचार किया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
इस सरकार में विधायकों की सुनी नहीं जा रही है, और जो बात हम लखनऊ तक पहुंचाते हैं उससे पहले ही बड़े-बड़े अधिकारी सरकार में बैठे लोगों को बरगला देते हैं, और हमें बवाल वाला विधायक बता दिया जाता है, लेकिन इन डेढ़ साल में लगातार गाजियाबाद में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. लूट हत्या और महिलाओं के साथ रेप जैसी संगीन घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस अधिकारी काम करने के लिए तैयार नहीं हैं.
गाजियाबाद में नाबालिग से रेप
बता दें कि गाजियाबाद में एक युवक ने एक 14 साल की नाबालिग के घर में घुसकर रेप किया है. इस घटना को बाद स्थानीय लोगों ने गुस्सा देखने को मिला. गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया. नाबालिग से रेप के बाद लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने इसके बाद तोड़ फोड़ शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज किया.
पिछले दरवाजे से घुसे तीन से चार लोग
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक कल शाम में बिजली जाने के बाद तीन से चार लोग उनके घर में पिछले दरवाजे से घर के अंदर दाखिल हो गए, और नाबालिग से रेप किए. कबाड़ का काम करने वाले आरोपी ने नाबालिग से रेप किया और उस बच्ची के साथ मारपीट भी की. परिजनों के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस इस मामले में जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर और हरियाणा में भी चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी? अखिलेश यादव ने बताया अपना प्लान