Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के लिए एंबुलेंस से वोट डालने पहुंचे BJP विधायक, सामने आया वीडियो
Rajya Sabha Election: कुछ दिन पहले मेदांता में इलाज कराने के लिए बीजेपी विधायक भर्ती हुए थे. मंगलवार को डॉक्टर और स्टाफ की टीम मतदान कराने एंबुलेंस से लेकर विधान भवन परिसर आए.
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के दौरान अजीब नजारा देखने को मिला. बीमार विधायक एंबुलेंस से मतदान करने पहुंचे. बीजेपी विधायक नील रतन पटेल का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर विधायक को रखा है. उन्होंने अस्पताल से पहुंचकर विधान भवन परिसर में मतदान केंद्र पर वोट डाला. बीजेपी ने आठ प्रत्याशियों को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया था. सपा के तीन उम्मीदवार मैदान में थे. राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में होने से मुकाबला कांटे का हो गया था. दोनों दलों के लिए एक-एक वोट की कीमत बढ़ गई थी.
एंबुलेंस से राज्यसभा चुनाव में वोट डालने पहुंचे विधायक
कुछ दिन पहले मेदांता में इलाज कराने के लिए बीजेपी विधायक भर्ती हुए थे. मंगलवार को बीजेपी विधायक अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए मतदान करने पहुंचे. विधायक के साथ एंबुलेंस में डॉक्टर और स्टाफ की टीम भी मौजूद थी. बीमारी की हालत में मताधिकार का प्रयोग करते देख विधायकों ने जज्बे को सलाम किया. सत्ता पक्ष विपक्ष के कुछ विधायकों को तोड़ने में सफल रहा. सपा विधायकों के क्रॉस वोटिंग की खबर ने अखिलेश यादव को चिंतित कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया.
#WATCH | Lucknow, UP: For the biennial Rajya Sabha elections on the remaining 15 seats, BJP MLA Neel Ratan Patel arrives in the ambulance to cast his vote.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024
He has been on ventilator support at Medanta Hospital for a few days. pic.twitter.com/tq3B371TfZ
11 प्रत्याशी मैदान में होने से कांटे की हो गई थी टक्कर
सपा विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल का वोट सत्ता पक्ष के खेमे में गया. महाराजी देवी और आशुतोष मौर्य सपा के लिए वोट करने नहीं पहुंचे. क्रॉस वोटिंग से अखिलेश यादव बुझे-बुझे नजर आए. राज्यसभा का मतदान संपन्न होने के बाद अब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. सपा के बागियों की फोन पर अमित शाह से लगातार बातचीत हो रही थी. कहा जाता है कि सपा विधायकों को क्रॉस वोटिंग करने पर लालच दिया गया था. राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे. सपा का वोट खिसकने से आहत शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की सभी सीमाएं पार कर दी हैं.