Parashuram Temple in Kanpur: यूपी में 2022  विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी दलों ने वोटरों को रिझाने की कवायद शुरू कर दी है. ब्राह्मणों को लुभाने के लिए जहां बसपा ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है तो वहीं कानपुर देहात में बीजेपी की महिला विधायक ने परशुराम मंदिर बनवाने का एलान किया है. 


दी 5 करोड़ कीमत की जमीन
कानपुर देहात की अकबरपुर विधानसभा से विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी और उनके पति अनिल शुक्ला ने परशुराम मंदिर के लिए 5 करोड़ कीमत की जमीन देने की घोषणा की है. 26 जुलाई को कानपुर देहात के रनिया के पास खानचंद्रपुर खरंजा गांव में परशुराम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. भगवान परशुराम के विश्वस्तरीय मंदिर निर्माण के लिए भगवान श्री परशुराम न्यास को ये जमीन दी गई है. जिसमें भगवान परशुराम की 20 फुट ऊंची मूर्ति की स्थापना की जाएगी. 


नहीं मिला सहयोग 
अकबरपुर से बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी ने कहा कि ब्राह्मण प्रबुद्ध वर्ग में आता है. जहां सब के हितों की रक्षा होती है ब्राह्मण वहीं जाता है. भगवान परशुराम के मंदिर के विषय पर पूछने पर उन्होंने कहा कि पति अनिल शुक्ला परशुराम मंदिर न्यास के अध्यक्ष भी है. उन्होंने 2018 में ही मंदिर बनवाने के लिए संकल्प किया था. लोगों से सहयोग नहीं मिलने की वजह से मंदिर नहीं बन पाया. हम अपनी जमीन मंदिर के लिए दान दे रहे हैं जिस पर बीस फीट की परशुराम जी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी.


भगवान परशुराम किसी एक जाति के भगवान नहीं थे
बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी ने कहा कि भगवान परशुराम किसी एक जाति के भगवान नहीं थे. उन्होंने अत्याचारियों का नाश करने के लिए फरसा उठाया था. उन्हें किसी जाति विशेष से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. जो काम परशुराम जी ने किया वैसा ही काम सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. उन्होंने भी सूबे के बड़े-बड़े माफियाओं पर कार्रवाई की है.



ये भी पढ़ें: 


भोली-भाली महिलाओं को विधवा घोषित कर दलालों ने हड़पी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की रकम


भोली-भाली महिलाओं को विधवा घोषित कर दलालों ने हड़पी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की रकम