BJP विधायक ने प्रियंका गांधी के यूपी दौरे पर उठाए सवाल, कहा- वो साइबेरियन पक्षी की तरह यहां टूर पर आती हैं
हरैया विधानसभा के बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के यूपी दौरों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि प्रियंका गांधी यूपी में साइबेरियन पक्षी की तरह टूर करने आ जाती हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी लगातार सक्रिय राजनीति में है और लगातार दौरे कर आम जनता के दिलो तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश कर रही है. मगर प्रियंका गांधी के इन प्रयासों को बीजेपी के एक विधायक बेहद हल्के में लेते नजर आ रहे हैं. इन विधायक का कहना है कि प्रियंका गांधी चुनावी मौसम आते ही उत्तर प्रदेश में साइबेरियन पक्षी की तरह टूर करने आ जाती हैं.
हरैया विधानसभा के बीजेपी विधायक अजय सिंह ने प्रियंका गांधी पर खड़े किए सवाल
दरअसल हरैया विधानसभा के बीजेपी विधायक अजय सिंह से जब एक संवाददाता से प्रियंका गांधी को लेकर सवाल कर लिया तो विधायक जी आग बबूला हो गए और प्रियंका गांधी की तुलना एक साइबेरियन पक्षी से कर दी. विधायक ने कहा कि प्रियंका ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा दिया है जो कोई नई बात नही है. जब यूपी और देश में योगी और मोदी जी की सरकार आई है तब से लड़कियों में ताकत आई है और वे अपने सम्मान के लिए खुद लड़ सकती है. इस सरकार में लड़किया स्वावलंबन बन रही हैं. ये बात प्रियंका जी को सीखने की जरूरत नहीं है.
विधायक का दावा किसी गांव में कांग्रेस नहीं है
2012 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके विधायक अजय सिंह ने दावा किया कि अब किसी गांव में कांग्रेस नही है, मतलब कांग्रेस के वोटर और सपोर्टर अब ढूंढे नहीं मिलेंगे. उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी बस पर्यटन करे घूमे और फिर चली जाए उन्हे यहां कुछ मिलने वाला नही है.
प्रियंका के 7 लुभावने वादे को विधायक ने बताया छलावा
वहीं प्रियंका के 7 लुभावने वादे को विधायक ने सिर्फ एक छलावा करार दिया और कहा कि ऐसा कोई वादा कांग्रेस पूरा नहीं कर पाएगी, प्रियंका गांधी को सलाह देते हुए विधायक ने कहा की प्रियंका की जगह दिल्ली है और उन्हें वही रहना चाहिए. बीजेपी सरकार का बखान करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा की आने वाले चुनाव में हम फिर से सत्ता में आ रहे है और कांग्रेस कही से भी एक सीट नहीं जीत पाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में गरीब, महिला, मजदूर सभी वर्ग के लोगो को फ्री राशन से लेकर आवास तक दिया जा रहा जो इससे पहले की सरकार में बहुत कम देखने को मिलता था.
ये भी पढ़ें