UP News: बीजेपी विधायक राकेश चौधरी द्वारा बीएसपी चीफ मायावती पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. पहले विपक्षी दलों के ओर बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की गई. वहीं बीजेपी नेताओं ने भी उसपर पलटवार किया. लेकिन अब बीजेपी विधायक राकेश चौधरी ने एक पत्र जारी कर अखिलेश यादव से तीखे सवाल पूछे हैं.


विधायक की पत्नी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'सपा की जातिवादी मानसिकता का स्तर इतना गिर गया है कि इनको पिछड़े समाज का नेता बर्दाश्त नहीं हो रहा है. तब महिला सम्मान कहां गया था जब 1995 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दलित महिला मुख्यमंत्री की इज्जत पर सपा के गुंडों ने हमला किया था.'



UP News: सोशल मीडिया यूजर्स को 8 लाख तक देगी यूपी सरकार, जानें क्या है नई पॉलिसी?


चाचा शिवपाल पर उठे सवाल
राकेश चौधरी की पत्नी सुमन चौधरी ने आगे लिखा, 'तब महिला सम्मान कहा गया था? जब सपाई आजम खान ने महिलाओं के अंगवस्त्र पर भद्दी टिप्पणी की थी और आपके चाचा शिवापाल जी ने भी तो कई बार बसपा सुप्रीमो पर कई बार अभद्र टिप्पणी की है, क्या कार्रवाई की आपने अखिलेश जी? आप तो अपने घर के बड़ों का सम्मान करना नहीं जानते हैं.'


सुमन चौधरी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'जाट समुदाय से अखिलेश जी को खासा नफरत है इसलिए कभी चौधरी चरण सिंह का सम्मान नहीं किया. ये बीजेपी के जाट पिछड़े समाज के कार्यकर्ता राजेश चौधरी जी पर आपने सपाइयो से अभद्र टिप्पणी कराई है. इनके शिष्य निम्न स्तर वाले रावण तो जूते मारने की बात कर रहे हैं.'


उन्होंने आगे लिखा, 'इस जूते मारने की बात का जवाब आपको मेरा समाज, मथुरा नगरी यहां की धर्मपरायण जनता देगी. आपने कभी किसी जाति का भला नहीं किया ना किसी को नेता बनाया. बात करते रहे और नेता प्रतिपक्ष किसको बनाया सब जानते हैं हम अपने पथ से नहीं हटेंगे, चाहे हमारी जान ही क्यों ना चली जाए.'