BJP विधायक राजेश्वर सिंह ने शुरू की वकालत, SC में याचिकाकर्ता की ओर से की बहस
सरोजनी नगर विधानसभा सीट से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह नए रूप में नजर आए. राजनीति में आने से पहले प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रहे पूर्व IPS डॉ. राजेश्वर सिंह ने वकालत शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर (Sarojni Nagar) विधानसभा सीट से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) नए रूप में नजर आए. राजनीति में आने से पहले प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रहे पूर्व IPS डॉ. राजेश्वर सिंह ने अब सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू कर दी है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में नई भूमिका में दिखे तो लोगों कौतूहल में दिखे. मिली जानकारी के अनुसार राजेश्वर सिंह, शुक्रवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन की कोर्ट में याचिकाकर्ता की ओर से बहस भी की. साल 2018 में लॉ की पढ़ाई पूरी करने वाले राजेश्वर सिंह ने एलएलबी की डिग्री हासिल की.
सपा के अभिषेक मिश्रा को दी थी सरोजनी नगर से मात
बता दें यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी रहे राजेश्वर सिंह ने इस्तीफा देकर प्रवर्तन निदेशालय जॉइन किया था. 10 मार्च को संपन्न हुए यूपी के विधानसभा चुनाव में वह सरोजनीनगर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अभिषेक मिश्रा को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.
राजनीति में आने से पहले ईडी में संयुक्त निदेशक पद पर रहे राजेश्वर सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. इसके बाद एक बयान में राजेश्वर सिंह ने कहा था कि वह राजनीति के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Lucknow Metro अब सिर्फ सफर नहीं, पार्टी भी कराएगी, जानें- कैसे कर सकते हैं बुक