UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का लखीमपुर (Lakhimpur) में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से पार्टी को मजबूत बनाने का मंत्र दिया जा रहा है. जिसे लेकर अब बीजेपी विधायक डॉ राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने सपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का क्या प्रशिक्षण देगी, उनके वक्त में तो प्रदेश में क्या था? यूपी को उन दिनों में अपराधियों, माफियाओं के नाम से जाना जाता था.


बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि सपा के कार्यकाल में प्रदेश में अपराधियों, माफियाओं का बोलबाला था. आए दिन दिल दहलाने वाली घटनाएं हुआ करती थी, बम धमाके हुआ करते थे. सपा अपने प्रशिक्षण शिवर में भी कार्यकर्ताओं को माफिया तैयार करने का प्रशिक्षण दे रहे होंगे, कि कैसे बूथ को लूटना है, कैसे अपराध करना है. मुझे नहीं लगता और कोई प्रशिक्षण दे रहे होंगे. 


सपा के सॉफ्ट हिन्दुत्व पर कही ये बात


सपा के सॉफ्ट हिंदुत्व पर राजेश्वर सिंह ने कहा कि सब ढोंग है, नौटंकी है, पहले राम भक्तों पर गोलियां चलाते हैं, हिंदुओं के साथ नाइंसाफी करते हैं, धार्मिक तुष्टीकरण के लिए कब्रिस्तान की दीवारें बनवाते हैं, अब यह सब ड्रामा नहीं करना चाहिए. जनता जानती है जनता बहुत इंटेलिजेंट है, यह सब ड्रामा नौटंकी करने से समाजवादी पार्टी का भला नहीं होगा, उनका चाल चरित्र और चेहरा जनता जानती है. 


ऑनलाइन धर्मांतरण मामले पर जताई चिंता


गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण का गिरोह पकड़े जाने पर बीजेपी विधायक ने कहा, 'ये बहुत ही गलत है, यह साजिश है जिसका भंडाफोड़ होना चाहिए, जो लोग इसके पीछे हैं कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.' राजेश्वर सिंह ने कहा, 'मैं योगी आदित्यनाथ का बहुत आभारी हूं जो एंटी कन्वर्जन लॉ ला चुके हैं  उत्तर प्रदेश में इसको और स्ट्रांग करने की आवश्यकता है, उनसे अनुरोध करूंगा इसमें टाइम बाउंड ट्रायल हो, ज्यादा से ज्यादा सजा हो सके.'


राजेश्वर सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के गांव चलो अभियान पर भी तंज कसा और कहा कि बसपा के पास अब कुछ नहीं बचा है. बसपा की नीतियों से, नीयत से जनता विमुख हो चुकी है और उनके साथ नहीं है. 


ये भी पढे़ं- UP Politics: यूपी कांग्रेस को मिलेगा नया प्रभारी! सूत्रों का दावा- पदभार छोड़ सकती हैं प्रियंका गांधी