Ramnagar Murder Case: रामनगर से बीजेपी विधायक दीवान सिंह बिष्ट के रिश्तेदार की मौत मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. 60 वर्षीय गोविंद फर्त्याल का शव कंचनपुर छोई गांव में सिंचाई विभाग की नहर के पास पाया गया था. मृतक के शरीर पर कपड़ों का नामो निशान नहीं था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में जुटी पुलिस हादसा मानकर चल रही थी. एक दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से खुलासा हो गया कि हादसा नहीं हत्या थी. ग्रामीणों ने रविवार सुबह कंचनपुर छोई गांव में नहर के पास बुजुर्ग का शव देखा था.
भतीजे के बाद अब रिश्तेदार का शव जब्त
अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज तफ्तीश शुरू कर दी है. एक दिन पहले तक पुलिस अधिकारी हत्या मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस दुर्घटना मानकर चल रही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि विधायक के रिश्तेदार की हत्या की गई है. बदमाश हत्या के बाद शव को फेंककर फरार हो गए. हैरत है कि इसी क्षेत्र में कुछ दिन पहले रामनगर विधायक के एक भतीजे का भी शव मिला था.
रामनगर विधायक के रिश्तेदार की हत्या
भतीजे के बाद अब रिश्तेदार का शव बरामद होने से हड़कंप मचा हुआ है. मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के कारण कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. मृतक रिश्ते में दीवान सिंह बिष्ट के समधी लगते थे. पुलिस अब हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. बुजुर्ग का शव नग्न अवस्था में मिलने पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. मामला बीजेपी विधायक के परिवार का है. पुलिस जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने में लगी हुई है. दबी जुबान में कहा जा रहा है कि रंजिश में हत्यारों ने बुजुर्ग रिश्तेदार को मौत के घाट उतारा है.