Hardoi BJP MLA on Death due to oxygen shortage: देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने के केंद्र सरकार के संसद में दिए गए बयान पर उठे विवाद के बीच हरदोई जिले के गोपामऊ क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोगों के मारे जाने का दावा किया है.


ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प कर मर गये


गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने पिछले रविवार को स्थानीय पत्रकार आनंद मिश्रा की फेसबुक वॉल पर लिखा "आपने सच बोला है. मैं आपसे सहमत हूं. ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प तड़प कर मर गए. विधायक राजकुमार अग्रवाल सहित लाखों परिवारों का दर्द किसी को दिखाई नहीं पड़ता." संडीला से बीजेपी विधायक राजकुमार अग्रवाल के बेटे आशीष की लखनऊ के एक अस्पताल में हाल में कोविड-19 से मृत्यु हुई थी. अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से उनके बेटे की मौत हुई है.


विधायकों के पत्र अखबार में छपे थे


दरअसल, पत्रकार मिश्रा ने कुछ विधायकों के वे पत्र अखबार में छापे थे जिनमें उनके क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी का जिक्र हुआ था. उसी अखबार की कटिंग को उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया था. उसी पोस्ट पर जाकर बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने वह टिप्पणी की.


पूरे देश में ये स्थिति थी


जब विधायक श्याम प्रकाश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी सिर्फ उत्तर प्रदेश के बारे में नहीं बल्कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश में उत्पन्न स्थिति के बारे में लिखी थी.


ये भी पढ़ें.


मिशन यूपी के लिए बीजेपी ने कसी कमर, अमित शाह एक अगस्त को विंध्य कॉरिडोर की रखेंगे आधारशिला