भाजपा विधायक ने ताहिर हुसैन को लेकर कही बड़ी बात, बोले- चौराहे पर मार देनी चाहिए गोली
भाजपा विधायक संगीत सोम ने विवादास्पद बयान दिया है। भाजपा विधायक ने कहा कि ताहिर हुसैन जैसे लोग देशद्रोही व आतंकवादी है। ऐसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करने के बाद गोली मार देनी चाहिए।
![भाजपा विधायक ने ताहिर हुसैन को लेकर कही बड़ी बात, बोले- चौराहे पर मार देनी चाहिए गोली BJP MLA sangeet som people like tahir hussain should be shot भाजपा विधायक ने ताहिर हुसैन को लेकर कही बड़ी बात, बोले- चौराहे पर मार देनी चाहिए गोली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/05232534/sangeet-som-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। 2013 के दंगों में भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोर्ट में पेश होने पहुंचे मेरठ के सरधना विधानसभा से भाजपा विधायक संगीत सोम ने सीएए को लेकर बड़ा बयान दिया है। संगीत सोम ने कहा कि दिल्ली में हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है।
हिंसा के दौरान आईबी जवान अंकित शर्मा की हत्या पर 'आप' पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का नाम आने के सवाल पर संगीत सोम ने कहा कि ताहिर हुसैन जैसे लोग देशद्रोही व आतंकवादी है। ऐसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करने के बाद गोली मार देनी चाहिए।
भाजपा विधायक ने कहा कि सीएए पूरे देश में लागू होगा। ऐसे लोग देशद्रोही हैं, आतंकी हैं। ऐसे लोगों को चौराहे पर खड़े करके गोली मार देनी चाहिए, उनका कोई इलाज नहीं है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)