(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sardhana Block Pramukh Chunav: MLA संगीत सोम की पत्नी प्रीति सोम ने भरा नामांकन, जानें सियासी समीकरण
सरधना ब्लॉक प्रमुख पद के लिए संगीत सोम की पत्नी प्रीति सोम उर्फ सिमरन ठाकुर ने नामांकन किया है. सरधना सहित कई ब्लॉक प्रमुख सीटों पर चुनाव निर्विरोध होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Sardhana Block Pramukh Chunav: मेरठ के सरधना विधायक संगीत सोम की पत्नी ने राजनीति में फिर से रिएंट्री लेते हुए सरधना ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. प्रमुखी के इस चुनाव में विधायक संगीत सोम ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सरधना ब्लॉक प्रमुख की सीट पर चुनाव निर्विरोध होने की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि इस सीट पर अभी तक सिर्फ संगीत सोम की पत्नी प्रीति सोम उर्फ सिमरन ठाकुर ने ही पर्चा खरीदा है और नामांकन किया है. सिमरन 2012 में भी सरधना में ही ब्लॉक प्रमुख चुनी गईं थी. इस बार भी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में उतर कर सिमरन की राजनीति में एंट्री हो रही है.
संगीत सोम ने सपा पर साधा निशाना
इस मौके पर विधायक संगीत सोम का कहना है कि सपा ने कहा था कि ये पंचायत चुनाव 2022 के चुनाव का सेमीफाइनल है. इस चुनाव में सपा दूर-दूर तक कहीं नहीं है. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेरठ में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव एकतरफा चुनाव है. सिमरन ने कहा कि जीतने के बाद वो क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगी. सिमरन उर्फ प्रीति के ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में उतरने से मेरठ का ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हाई प्रोफाइल हो गया है.
कई सीटों पर चुनाव निर्विरोध होने की उम्मीद
मेरठ में 12 ब्लॉक हैं जिसमें बुधवार को भाजपा ने 10 सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था. जबकि, दो सीटों पर कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया था. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है. सरधना सहित कई ब्लॉक प्रमुख सीटों पर चुनाव निर्विरोध होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसे भाजपा अपनी एकतरफा जीत बता रही है.
ये भी पढ़ें: