(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: BJP विधायक और शिवपाल यादव में तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल होने पर सपा नेता का बड़ा दावा
बीजेपी (BJP) विधायक सरिता भदौरिया (Sarita Bhadauria) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के बीच नोकझोंक के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता की प्रतिक्रिया आई है.
UP News: इटावा (Etawah) शहर के गल्ला मंडी स्तिथ सहकारी क्रय विक्रय केंद्र पर चल रहे समिति के चुनाव में धांधली के आरोप में जमकर नोकझोंक हुई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और उनके पुत्र आदित्य यादव (Aditya Yadav) ने लगाया आरोप है कि हमारे कार्यकर्ताओं को मतदान से रोका जा रहा है, जबकि बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता जबरदस्ती अंदर बैठे हुए है.
कॉपरेटिव के क्रय विक्रय के चुनाव से पहले नामांकन के दौरान सपा और बीजेपी में तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान मौके पर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव और बीजेपी की तरफ से विधायक सरिता भदौरिया नोकझोंक हुई. वहीं शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर लगाया सपा के लोगों को पर नामांकन ना भरने देने का आरोप लगाया है. जबकि बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया ने सपा पर गुंडई का आरोप लगाया है.
दोनों नेताओं की प्रतिक्रिया
इटावा कॉपरेटिव चुनाव अपने आप में दिलचस्प मोड़ पर जा रहा है, जिस तरह से पहले सहकारी समितियों के चुनाव हुए, उसके बाद क्रय विक्रय समिति का चुनाव होना है. इससे पहले सुबह डेलिगेट्स को क्रय विक्रय के सभापति के लिए अपने प्रस्ताव के साथ नामांकन दाखिल करना था. उस समय बीजेपी की सदर विधायक सरिता भदौरिया नामांकन केंद्र पर पहुंची. जहां सूचना मिलने पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे.
कार्यकर्ताओं में हुई तीखी नोकझोंक पर शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर उनके प्रत्याशी का नामांकन ना दाखिल करने देने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी की सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सपा पर गुंडई का आरोप लगाते हुए चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. शिवपाल सिंह ने मतदान केंद्र में जाकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बाहर निकलवाया. वहीं चुनाव स्थल पर पहुंची बीजेपी सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि शिवपाल यादव ने जबरदस्ती मतदान केंद्र में आकर फर्जी नामांकन करवाया और हमारे लोगों को बाहर निकलवा दिया है.
सरिता भदौरिया विधायक बीजेपी सदर इटावा का कहना है कि कॉपरेटिव के चुनान चल रहे हैं. क्रय विक्रय और संघ का आज नामांकन था, जबरदस्ती शिवपाल जी 5-6 लोगों को जिनके फर्जी प्रस्तावक और समर्थकों को लेकर आए और अंदर घुसकर हमारे एक दो कार्यकर्ता थे उनके धमका के बाहर भगा दिया. मेरी तबीयत खराब थी, जब तक मुझे सूचना मिली तब तक फर्जी तरीके से 4-5 लोगों का नामांकन उन्होंने करा दिया गया.