लखनऊ, आईएएनएस। महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ हर कोई अपने-अपने तरीके से जंग लड़ रहा है। बीजेपी विधायक ने भी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन तक बड़ा फैसला लिया है। महोली विधानसभा से बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी ने लॉकडाउन तक अन्न त्यागने का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद विधायक ने कहा कि उन्हें इसकी प्रेरणा अपने पिता से मिली है।


विधायक ने बताई अन्न त्यागने की वजह
बीजेपी विधायक ने अन्न त्यागने की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि जो खाद्य पदार्थ जनता के लिए आसानी से सुलभ नहीं हैं, उनका मैंने लॉकडाउन तक यानी 14 अप्रैल तक त्याग कर दिया है। शशांक ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन तक आलू, चीनी, केला, संतरा और भोजन को त्याग दिया है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत सारे भूखे लोग आ रहे हैं। ऐसे में जिन चीजों का मैंने त्याग किया है वो गरीबों के काम आ सकती हैं।


शशांक त्रिवेदी ने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा अपने पिता से मिली है। उन्होंने कहा, "पिता जी ने प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर चावल छोड़ दिया था। ऐसे ही इस विपत्ति की घड़ी में मैंने ऐसा किया है।" शशांक ने बताया कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए अपनी विधानसभा को निधि से 1 करोड़ रुपये दिये हैं जो कि वायरस की रोकथाम और उपचार में सहायता करेगी।