'बाबा दिल्ली चले जाएं, केशव प्रसाद मौर्य यूपी संभाल लें' डिप्टी CM के मंच से बीजेपी विधायक का ऐलान
UP News: बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने हरियावां विकास खण्ड के मुरादपुर में आयोजित जनसभा में कहा केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्य समाज के नहीं पूरे प्रदेश और देश के लाखों दिलों पर राज करने वाले नेता हैं.

Hardoi News: सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गोपामऊ विधानसभा के मुरादपुर तिराहा पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने डिप्टी सीएम के मंच से ही ऐलान कर दिया कि हम चाहते हैं कि बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) दिल्ली जाएं और केशव जी यूपी की कुर्सी संभालें.
गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने हरियावां विकास खण्ड के मुरादपुर में आयोजित जनसभा में कहा केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्य समाज के नहीं पूरे प्रदेश और देश के लाखों दिलों पर राज करने वाले नेता हैं. इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा कि उनके मन में जो आया है वह पूरा होता है एक दिन समाज गवाह बनेगा. जब बीजेपी विधायक यह बात बोल रहे थे तो इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंच पर मौजूद थे.
#BREAKING | 'बाब दिल्ली चले जाएं, केशव प्रसाद यूपी संभाल लें' - हरदोई के गोपामऊ से BJP विधायक, श्याम प्रकाश@vishalpandeyk | https://t.co/smwhXUROiK #BreakingNews #Politics #BJP #KeshavPrasad #ShyamPrakash pic.twitter.com/qeRpZp2KVE
— ABP News (@ABPNews) March 22, 2025
इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा कि डिप्टी सीएम जनप्रतिनिधि से लेकर कार्यकर्ता तक की बात सुनते हैं. मौर्य समाज वोट के माध्यम से केशव जी का परचम लहराने का काम करेगा. वहीं बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश के इस बयान को लेकर यूपी की राजनीति में इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
यह कोई पहली बार नहीं है कि बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. इससे पहले बीजेपी विधायक ने कहा था कि बीजेपी कार्यकर्ता का कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं होता है, इसके साथ ही इन्होंने कहा था कि सीएम योगी ईमानदार हैं लेकिन अधिकारी लूट रहे हैं. तब भी इनका यह स्टेटमेंट काफी चर्चा में रहा था.
'गद्दार राणा सांगा की औलाद', बाबर-औरंगजेब विवाद के बीच अखिलेश यादव के सांसद के बयान पर मचा बवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
