UP Politics: 'लेडी डॉन का कर रहे थे समर्थन', BSP द्वारा अतीक की पत्नी शाइस्ता का टिकट काटने पर बोली बीजेपी
UP News: बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह मुझे नहीं लगता है कि अभी भी अखिलेश यादव के अंदर और उनकी समाजवादी पार्टी के अंदर वह गहराई आई है जो जो मुलायम सिंह यादव के समय थी.
![UP Politics: 'लेडी डॉन का कर रहे थे समर्थन', BSP द्वारा अतीक की पत्नी शाइस्ता का टिकट काटने पर बोली बीजेपी BJP MLA Sidharth Nath Singh Reaction on BSP Ticket Atiq Ahmed Wife Shaista Parveen ANN UP Politics: 'लेडी डॉन का कर रहे थे समर्थन', BSP द्वारा अतीक की पत्नी शाइस्ता का टिकट काटने पर बोली बीजेपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/9745e7e1bbdb304f10c94150cd9d6ed11680272129389487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का बीएसपी से टिकट कटने पर बीजेपी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि बीएसपी को कार्यवाही करनी थी शाइस्ता परवीन पर तो बहुत पहले कर सकते थे, आपने इतना लेट कर दिया कि वह आपके साथ चिपक गया है. उनकी कार्रवाई से कोई फायदा नहीं मिलेगा, वह विषय तो आपके साथ चिपक गया है कि अब तो ये सन्देश है कि आप भी एक लेडी डॉन का समर्थन कर रहे थे.
वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और विशेष रूप से कहूं जबसे अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे उन्होंने बीजेपी को एक इलेक्शन फाइटिंग मशीनरी बना दिया. इसीलिए हम लोग 24/7 काम करते हैं. संगठन को मजबूत करने का संगठन आधारित पार्टी होने के नाते जब संगठन मजबूत है तो हम लोग भी लगातार जीत रहे हैं. हमारी लीडरशिप भी बहुत मजबूत है. पीएम नरेंद्र मोदी के मुकाबले कोई नहीं है. यूपी में सीएम योगी बहुत बड़े लीडर हैं. यह सारी चीजें बीजेपी के पक्ष में जाती हैं तो हमने जनता से जुड़े काम किए हैं. हम चुनाव के लिए पहले भी तैयार थे आज भी तैयार हैं और पिछली बार से ज्यादा सीटें हम जीतेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह कहते हैं कि ओबीसी विरोधी है तो उनको बताना चाहिए सुप्रीम कोर्ट तो आप गए नहीं सुप्रीम कोर्ट तो हम गए. आप कहते थे महिला विरोधी है तो मेयर की महिलाओं की ज्यादा सीट हो गईं. वहीं बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ ने सपा के निकाय चुनाव की तैयारी पर कहा कि अगर सपा अच्छी तरह से चुनाव लड़ेगी तो हम उसका स्वागत करेंगे. जब लड़ाई होगी तो हमें भी मजा आएगा, हमें तो लोकतंत्र में लड़ने की आदत है. हम अच्छा निखर कर आते हैं जब हमारे सामने कोई मजबूत विपक्ष खड़ा होता है. हालांकि मुझे नहीं लगता है कि अभी भी अखिलेश यादव के अंदर और उनकी समाजवादी पार्टी के अंदर वह गहराई आई है जो जो मुलायम सिंह यादव के समय थी. हम अगर अतीक की कार्यवाही को मुद्दा ना भी बनाएं तो भी जनता इसे मुद्दा बना कर बैठी है तो जनता इसकी प्रशंसा कर रही है क्योंकि वह खुश है क्योंकि यह मुद्दा अपने आप बन जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)