UP Politics: सपा-कांग्रेस की तकरार हुई तेज तो एक्टिव हुई बीजेपी, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कर दिया बड़ा दावा
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि 2019 में बीजेपी ने 300 से ज्यादा सीटें जीती थीं लेकिन 2024 में एक बार फिर से बीजेपी और उसके सहयोगी दल 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
UP News: समजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर की गई विवादित टिप्पणी और कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान पर अब बीजेपी भी एक्टिव हो गई है. I.N.D.I.A गठबंधन के दो दलों में चल रही जुबानी जंग पर अब बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी विधायक ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल सपा और कांग्रेस के बीच शुरू हुई जुबानी जंग महज एक ट्रेलर है, जबकि पूरी पिक्चर अभी बाकी है.
कांग्रेस और सपा दोनों ही दलों के नेता अवसरवादी- सिद्धार्थ नाथ सिंह
इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 2024 का चुनाव अभी दूर है, लेकिन यह आने वाले दिनों में और गुल खिलाएगा. उन्होंने कहा कि यह बयानबाजी दोनों ही तरफ से हो रही है. वहीं बीजेपी विधायक ने कहा कांग्रेस और सपा दोनों ही दलों के नेता अवसरवादी हैं, महज यह सत्ता के लिए एक हुए हैं और बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि साल 2024 का चुनाव आते-आते विपक्षी गठबंधन पूरी तरह से बिखर जाएगा.
यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज होगी- सिद्धार्थ नाथ सिंह
बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि साल 2019 में बीजेपी ने 300 से ज्यादा सीटें जीती थीं लेकिन 2024 में एक बार फिर से बीजेपी और उसके सहयोगी दल 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. फिर से नरेंद्र मोदी एक बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस का यूपी में खाता नहीं खुलेगा.