Illigal Shrine in UP: उत्तराखंड (Uttarakhand) की तरह अब उत्तर प्रदेश (UP) में भी अवैध तरीके से बनाई जा रही मजारों को हटाने की मांग तेज हो गई है. गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा (Sunil Sharma) ने इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मजार जिहाद के रूप में सोची समझी साजिश के तहत सरकारी भूमि पर कब्जा हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन चौराहे के पास, आईटीएस और हिंडन रेलवे पुल के नीचे स्थित मजार को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इनकी वजह से ट्रैफिक बाधित होता है.


बीजेपी विधायक सुनील कुमार शर्मा ने सीएम योगी को लिखे इस पत्र के साथ तीनों मजारों की फोटो भी भेजी है. इस चिट्टी में जिन मजारों का जिक्र किया गया है उनमें से एक मजार एनएच 58 हाईवे पर मुरादनगर से गाजियाबाद आते हुए स्थित है. ये मजार पीर बाबा सेठ पुर वाले मुरादनगर मेरठ रोड पर यह स्थित है. ये सड़क दिल्ली से हरिद्वार जाती है. बीजेपी विधायक का कहना है कि ये मजार सड़क के बीच में है इससे यातायात प्रभावित होता है. 


बीजेपी विधायक ने की अवैध मजार हटाने की मांग


दूसरी मजार हिंडन नदी से वसुंधरा की तरफ जाते हुए रास्ते में पड़ती है. इसके ऊपर रेलवे ट्रैक भी है. इस मजार पर फिरोज नाम का एक भी रहता है जो इसकी देखभाल करता है. फिरोज का कहना है कि ये मजार 40 साल पुरानी है. यहां पर गुरुवार के दिन ज्यादातर लोग आते हैं. यहां पहले चारों तरफ जंगल था, अब सड़क बन गई है. विधायक के पत्र पर फिरोज ने कहा कि रेलवे अधिकारी भी इसके बारे में जानते हैं. ये पुरानी मजार है. 


सुनील शर्मा ने जिस तीसरी मजार की तस्वीर सीएम योगी को भेजी है वो हिंडन एयरबेस वाली रोड पर दरगाह हजरत दादा पीर व हजरत मस्ताना बाबा  की दरगाह हैं जो सड़क के किनारे बनी हुई है. मुरादनगर से गाजियाबाद आते हुए फ्लाईओवर से पहले, आईटीएस कॉलेज के सामने वाली रोड पर हिंडन रेलवे पुल के नीचे अर्थला में है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र


बीजेपी विधायक सुनील शर्मा का कहना है कि ये मजार जिहाद है, जिसके जरिए धीरे-धीरे सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है. ये सब सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है. इन मजारों की वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटित होती रहती है और ट्रैफिक की आवाजाही में भी परेशानी होती है. सुनील शर्मा ने सीएम योगी को लिखे पत्र में सरकारी जमीन से इन मजारों को हटाकर कार्रवाई की मांग की. 


दरअसल उत्तराखंड में बड़े स्तर पर सरकारी जमीन से अवैध तरीके से बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई की गई है. हर तरफ ऐसे अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चल रहा है और अब साहिबाबाद से बीजेपी विधायक ने पत्र लिखकर ये मामला और गरमा दिया है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीति और गरम हो सकती है. 


ये भी पढ़ें- Watch: बरेली में मंडप से भागा दूल्हा तो 20 km पीछा कर दुल्हन ने पकड़ा, मंदिर में रचाई शादी, देखें वीडियो