'अगर बुलडोजर लाए तो नहर में घुसेड़ देंगे...', अधिकारी को धमकाते BJP विधायक का वीडियो वायरल
UP News: बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें वो अधिकारियों को फटकार लगाते दिखाई दे रहे है. हालांकि विधायक का कहना है कि भावुक होकर उन्होंने ऐसी बात की.
!['अगर बुलडोजर लाए तो नहर में घुसेड़ देंगे...', अधिकारी को धमकाते BJP विधायक का वीडियो वायरल BJP MLA Surendra Maithani angry over bulldozer says you Do not listen we throw canal ann 'अगर बुलडोजर लाए तो नहर में घुसेड़ देंगे...', अधिकारी को धमकाते BJP विधायक का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/69cd865fcbb6a575e721938dc134ff121722162037384487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: कानपुर के बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक नायक फिल्म के अनिल कानपुर की भूमिका निभाते हुए दिख रहे हों और अपने तल्ख तेवर के साथ सिंचाई विभाग के अभियंता को फोन पर डाट लगा रहे हैं और बोल रहे हो की अगर उनकी बात नहीं मानी तो उसको और उसके बुलडोजर को नहर में फेंक देंगे. वो उस क्षेत्र के विधायक है और उनसे लोग उम्मीद लगाते हैं और यू होने वहां के लोगों के दर्द को महसूस कर भावुक हुए और स्वाभाविक गुस्सा आने के चलते अधिकारियों से इस तरह की बात की है.
कानपुर के सीटीआई क्षेत्र से गुजरने वाली एक नहर के दोनो ओर लगभग 500 झोपड़ियां बनी हुई है. उसमे से कुछ कच्चे और कुछ पक्के मकान बने हैं. हालांकि ये सभी कितने वैध है या अवैध इसकी बात साफ नहीं है. स्काई लेकिन बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी का दावा है की ये अभी लोग पीढ़ियों से यहां रह रहे हों और यू के राशन कार्ड, पानी ले व्यवस्था ,बिजली की व्यवस्था कराई है. लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी किसी के दबाव में या किसी को निजी लाभ लेने के लिए इस तरह की बुलडोजर प्रक्रिया का इस्तेमाल का उठे हैं.
View this post on Instagram
क्या बोले बीजेपी विधायक
वायरल वीडियो में विधायक जी फोन पर सिंचाई विभाग के अभियंता को अलग लहजे में इस बात की सख्त हिदायत दे रहे हैं कि नहर के किनारे बसे लोगों की ओर बुलडोजर लेकर ना आए. वरना उन्हें और उनके बुलडोजर को नहर में घुसेड़ देंगे.अपने इस अल्फाज को अभियंता से रिकॉर्ड करने की भी नसीहत दे रहे हैं. वहीं बीजेपी विधायक का कहना है की ये सभी परिवार आज से 50 साल पहले यहां पर रह रहे हैं. योगी और मोदी लोगों को घर दे रहे हैं और ये लोग लोगों के घर उजाड़ने के नोटिस लगाकर उन्हें बेघर करना चाह रहे हैं. उनके राज में ऐसा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: बस्ती में कई गरीब परिवारों के घरों पर संकट, तोड़ने का आदेश, विरोध तेज, जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)