(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा-...तो चिदंबरम जैसा होगा ममता बनर्जी का हश्र
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 'ममता बनर्जी भारतीय हैं, इसलिये वो यहां रह सकती हैं, लेकिन अगर वे देश विरोधी भावनाओं से प्रभावित होती हैं तो उन्हें सबक सिखाया जा सकता है।
बलिया, एजेंसी। अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विदेशी ताकतों के बल पर राजनीति करती हैं। सिंह ने यह भी कहा कि ममता अपनी भाषा और भाव बदल दें वरना उनका हश्र भी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम जैसा ही होगा।
Surendra Singh, BJP MLA from Ballia: If Mamata Banerjee wants to keep Bangladeshis and do politics then she should become the PM of Bangladesh, if she has the courage. We will never tolerate if foreigners come to India, stay here as refugees and influence Indian politics. (14.09) pic.twitter.com/FV1uvuOggh
— ANI UP (@ANINewsUP) September 14, 2019
बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सिंह ने शनिवार बैरिया में दो दिवसीय कृषि मेले के शुभारंभ कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के जरिये नागरिकता की पुष्टि कराने के सिलसिले में ममता के बयान पर कहा कि ममता विदेशी ताकतों के बल पर राजनीति करती हैं।
सिंह ने कहा कि ममता को बांग्लादेशी घुसपैठियों के बल पर ही राजनीति करनी है तो उन्हें बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाल में भगवान राम तथा हनुमान के रूप में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का प्रवेश हो गया है। अगले विधानसभा चुनाव में वहां सत्ता परिवर्तन निश्चित है।
बता दें कि बीते दिनों ही सुरेंद्र सिंह ने एक विवादास्पद बयान दिया था। सिंह ने कहा था कि मुस्लिमों में एक-एक आदमी की 50-50 बीवियां होती हैं और 1050 बच्चे होते हैं। उन्होंने इसे जानवर प्रवृत्ति करार दिया था।