बलिया. अपने विवादास्पद बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को विरासती, सपा को शरारती और बसपा को व्यापारी पार्टी बताया है. बता दें कि सुरेंद्र सिंह यूपी सरकार के चार साल पूरे होने पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई.


"एक राष्ट्र की पुजारी पार्टी है बीजेपी"
बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेस विरासती पार्टी है जबकि सपा शरारती पार्टी है और बसपा व्यापारी पार्टी है. उन्होंने ये भी कहा कि एक राष्ट्र की पुजारी पार्टी बीजेपी है. इसके अलावा विधायक ने प्रशानिक अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए संविधान का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि संविधान इंसान की रक्षा करने के लिए होता है. संविधान दुरुपयोग करने के लिए नहीं होता है. परिस्थितियों का अध्ययन होना चाहिए. भले ही योगी जी कुछ ना कर सके, सुरेंद्र सिंह कुछ ना कर सके, लेकिन प्रकृति किसी भी अधिकारी को माफ करने वाला नहीं है.


उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लिए बिना भी उन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने देखा है इस धरती पर दुनिया की सबसे ताकतवर महिला के अपने घर में ही उसका कोई अपना नहीं है. इसीलिए संविधान का दुरुपयोग भी नहीं होना चाहिए. हम लोग भले ही राजनीति में 5 साल के लिए इलेक्टेड है. आप लोग तो 60 साल तक सिलेक्टेड हैं. अधिकारी संवेदनहीन हैं तो मान लीजिए, वह अधिकारी नहीं राक्षस है. जब तक अधिकारी में संवेदनशीलता नहीं होगी तब तक अपने दायित्व का निर्वहन कर ही नहीं सकता.


ये भी पढ़ें:



Kumbh 2021: CM रावत बोले- कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नहीं होगी पाबंदी, मिलेंगी सभी सुविधाएं


उत्तराखंड: मंत्री धन सिंह रावत की बैठक में फैसला, ग्राम सभाओं में दिया जाएगा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण