बलिया: भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य के दो पद के लिए पार्टी ने ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया है जो बीजेपी के हैं ही नहीं, इसलिए उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के समानांतर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह ने आज अपने आवास पर समानांतर उम्मीदवारों के संबंध में पूछे जाने पर कहा, जन भावनाओं को ध्यान रखते हुए हमने अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. उन्होंने दावा किया 'बीजेपी ने गलत टिकट वितरण किया है और मुरली छपरा ब्लॉक में बीजेपी ने दो ऐसे लोगों को टिकट दे दिया है, जो बीजेपी के ही नहीं हैं.'


15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक पंचायत चुनाव होने हैं


अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सिंह ने बैरिया क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के तीन पद पर बीजेपी उम्मीदवार के समानांतर अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं. उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक पंचायत चुनाव होने हैं. सिंह ने प्रतापगढ़ में हाल ही में बीजेपी विधायक और पुलिस अधीक्षक के मध्य हुए विवाद को निंदनीय करार दिया है. सिंह ने कहा ''अधिकारी मनमाना आचरण कर रहे हैं जिससे योगी सरकार की छवि पर तो असर पड़ ही रहा है ... दल के नेतृत्व को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.''


गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज सीट से बीजेपी विधायक धीरज ओझा पुलिस अधीक्षक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिलाधिकारी आवास के सामने विरोध स्वरूप लेट गए थे. ओझा ने आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस अधीक्षक ने पीटा है. उधर, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बीजेपी विधायक धीरज ओझा द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार करार दिया.


यह भी पढ़ें-


वाराणसी: सीएम योगी की फ्लीट का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरे हैलीपेड को किया जा रहा है सैनिटाइज