UP News: यूपी के बलिया में बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला है. विधायक ने कहा कि ओवैसी प्रजातंत्र का आतंकवादी है और इस समय भारत की राजनीति में जिन्ना का दूसरा रूप ओवैसी ही है. बीजेपी विधायन ने आगे कहा कि ओवैसी ने भारत को खंडित करने के लिए राजनीती शुरू की है.
ओवैसी हैं दूसरे जिन्ना- बीजेपी विधायक
दरअसल सुरेंद्र सिंह ने बैरिया स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में ओवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओवैसी प्रजातंत्र का आतंकवादी है और इस समय भारत की राजनीति में जिन्ना का दूसरा रूप ओवैसी ही है. उन्होंने कहा कि ओवैसी नाम के इस जिना से सावधान रहना चाहिए. अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर इस प्रजातांत्रिक जिन्ना ओवैसी की तारीफ कर रहे हैं तो यह प्रजातंत्र का दूसरा जिन्ना भारत की धरती पर ओवैसी के रूप में आ चुका है.
नेहरू और गांधी की वजह से हुआ देश का बंटवारा- बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने नेहरू और गांधी को देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार बताया. उन्होंने तो यहां तक कह दिया की भारत को जो आजादी मिली थी वह खंडित आजादी थी और केवल नेहरू और गांधी के चलते देश का बटवारा हुआ. ये बात आज भी मन को कचोटती है और दुख देती है. सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेसी जितना दुर्बल भारत छोड़ कर गए थे आज पीएम मोदी जी उतना ही भारत को शक्तिशाली और दुनिया में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता के काबिल बनाया है.
ये भी पढ़े
Petrol-Diesel Price in UP: यूपी के इस इस शहर में मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल? जानिए क्या प्राइस