UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 58 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ बलिया (Ballia District) में बीजेपी के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं. यहां की बैरिया विधानसभा (Bairia Assembly Seat) सीट पर टिकट कटने से नाराज बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh) ने पार्टी से बगावत कर दी है. उन्होंने अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे कर बीजेपी के खिलाफ बागी होने का बिगुल फूंक दिया है. बुधवार को सुरेन्द्र सिंह ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अब वो बीजेपी उम्मीदवार को हराने के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. 


बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने की बगावत


सुरेन्द्र सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर आनंद स्वरूप शुक्ला को दे दिया, जिससे नाराज होकर सुरेन्द्र सिंह ने पार्टी छोड़ दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए चुनाव लड़ने का एलान किया और कहा कि "मैं बैरिया की जनता के बल पर चुनाव लड़ूंगा और बैरिया की जनता के टिकट पर चुनाव जीतूंगा." यही नही बागी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने यहां के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर भी निशाना साधा और यहां तक कह दिया कि ये लड़ाई वीरेंद्र सिंह मस्त बनाम सुरेन्द्र सिंह के चरित्र की है. 


बीजेपी को हराने का किया दावा


बागी विधायक ने कहा कि अब वो बलिया लोकसभा की पांचों सीटों पर बीजेपी को हराने के लिए काम करेंगे. किसी और पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि "अगर कोई दल हमको सम्मानपूर्वक बुलाकर कहेगा कि आइए हमारी पार्टी से टिकट लेकर लड़ जाइए तो मैं विचार करूंगा और लड़ सकता हूं. लेकिन मैं किसी की याचना करने या पैर छूने वाला नहीं हूं."


बेतुके बयानों के लिए मशहूर है सुरेंद्र सिंह


दरअसल, बैरिया सीट से बीजेपी के विधायक रहे सुरेन्द्र सिंह अक्सर अपने बेतुके और विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहे हैं. इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को टिकट दे दिया है, जिससे विधायक जी भड़क गए हैं और उन्होंने बीजेपी के खिलाफ ही बिगुल फूंक दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आनंद स्वरूप को हराने के लिए अपने क्षेत्र में काम करना भी शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव के पहले चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, देखें पूरी लिस्ट


UP Election 2022: 11 जिलों में पहले चरण की वोटिंग आज, CM Yogi ने जनता से की अपील- ‘ पहले मतदान फिर जलपान’