UP News: उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच के महसी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने गनर से ही अपनी जान का खतरा बताया है. इस मामले में उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी है. उन्होंने बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में केस दर्ज कराया है. बीजेपी ने विधायक ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनकी गोली मारकर हत्या की जा सकती है. 


बीजेपी विधायक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि गनर के रुप में नियुक्त आनंद राय ने 25 अगस्त को हरदी थाने परिवार में मुझे मौका मिलते ही गोली मारने एवं परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति भी गाली गलौज एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है, जिसका ऑडियो मेरे द्वारा आपको भेजा गया है. 


विधायक ने अपनी शिकायत में आगे कहा, 'मेरे साथ या मेरे परिवार के साथ में यदि कोई घटना घटती है तो आनंद राय के साथ होम गार्ड अबुल खान भी हां में हां मिलाते थे. साथ ही थाने परिसर के अंदर विधायक को गोली मारने एवं मोदी जी तथा योगी जी को नेता न मान कर कोई राय को अपना नेता बता रहा था.'


मदरसे की छापेमारी में मिला आपत्तिजनक साहित्य, पुलिस का दावा- RRS को बताया आतंकी संगठन


डीएम के सामने रखी बात
उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में कहा, 'जिससे स्पष्ट रुप से परिलक्षित होता है थाने में यदि विधायक की हत्या की साजिश रची जाए तो जनता कहां सुरक्षित है. जांच कराकर मुकदमा पंजीकृत कराने एवं प्रभावी कार्यवाही के आदेश देने का कष्ट करें.' विधायक ने इस मामले को बहराइच के जिलाधिकारी के सामने भी रखा है. 


इस मामले में विधायक द्वारा धारा 350 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले सुरेश्वर सिंह बीते दिनों तब चर्चा में आए थे, जब भेड़ियों के आतंक के बाद बंदूक से अपनी जनता की सुरक्षा करते हुए नजर आए थे. लेकिन अब वह एक नए विवाद के कारण चर्चा में आ गए हैं.