Bareilly Conclave News: योगी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बरेली के आईएमए हॉल में जन जन के राम "रामायण कॉन्क्लेव" कार्यक्रम का आयोजन किया. लेकिन राम के नाम पर हो रहे इस कार्यक्रम में अधिकारियों की उदासीनता के चलते श्रोता नहीं पहुंचे. पूरा आईएमए हॉल खाली रहा. खाली कुर्सियां देख भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि ये हमारे सांस्कृतिक दिवालियापन का प्रतीक है.
अधिकारियों पर नाराज हुए विधायक
जिला प्रशासन ने जन जन के राम "रामायण कॉन्क्लेब" कार्यक्रम का आयोजन किया. इतने बड़े हॉल में जब विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को राम के ऊपर बोलने को मंच पर बुलाया गया तो मंच पर आते ही उन्होंने अधिकारियो पर नाराजगी जताई. एमजेपी रुहेलखंड के प्रोफेसर और फरीदपुर विधानसभा से विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने मंच से जब बोलना शुरू किया तो उन्होंने कहा कि मैं बहुत उत्साह से यहां आया था लेकिन यहां आकर जो मैंने देखा उससे मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि राम के नाम पर कार्यक्रम है, रामायण के नाम पर कार्यक्रम है तो उत्साह बनता था, लेकिन मैं बहुत खेद के साथ कहना चाहूंगा जो हमारे अधिकारीगण है पता नहीं इतने अयोजन कराते हैं ये कैसे चूक होती है. यहां विश्वविद्यालय है, कॉलेज है कोई जरूरी नहीं था कि इतना भव्य हॉल हो. बरेली कालेज में भी अगर आप कार्यक्रम रखते तो आपको वहां पर डेढ़ दो सौ लोग मिलते. ऐसा भविष्य में न हो, ये हमारे सांस्कृतिक दिवालिया पन का प्रतीक है और मुझे बहुत अफसोस होता है कि अगर इसी तरह हम करते रहे तो हम कहा खड़े होंगे. हम और भी बाते इस संबंध में बोल सकते हैं, कडुवाहट मेरे मन में बहुत ज्यादा है.
रस्मअदायगी भर रह गया कार्यक्रम
दरअसल, कार्यक्रम का आयोजन तो किया गया लेकिन अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सिर्फ रस्म अदायगी की तरह खानापूर्ति की. अधिकारियों ने कार्यक्रम का कोई प्रचार प्रसार नहीं किया, जिस वजह से लोगों को इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिल सकी.
कार्यक्रम में केवल पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी के अलावा पर्यटन विभाग और संस्कृति विभाग के अधिकारी पहुंचे. वहीं, कार्यक्रम के संचालन के लिए भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, भाजपा विधायक डॉ डीसी वर्मा और तुलसी स्थल के महंत कमल नायनदास जी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें.
Deputy Speaker नितिन अग्रवाल का अखिलेश पर हमला, कहा- जमीनी हकीकत से दूर हैं अखिलेश यादव