UP Election: मुजफ्फरनगर में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का विरोध, ग्रामीणों ने खाली हाथ लौटाया
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी को गांववालों का भारी विरोध झेलना पड़ा. विक्रम सैनी खतौली विधानसभा के मनव्वर पुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे.
![UP Election: मुजफ्फरनगर में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का विरोध, ग्रामीणों ने खाली हाथ लौटाया BJP MLA Vikram Saini faces villagers anger in Muzaffarnagar ann UP Election: मुजफ्फरनगर में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का विरोध, ग्रामीणों ने खाली हाथ लौटाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/410a95620d1c58df018a17ef3eb57495_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी (Vikram Saini) को गांववालों का भारी विरोध झेलना पड़ा. विक्रम सैनी खतौली विधानसभा (Khatauli Seat) के मनव्वर पुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी की. काफी समझाने के बाद भी जब गांववाले नहीं माने तो विधायक जी को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
बीजेपी विधायक का विरोध
मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है, ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने यहां अपनी पूरी जान लगा रखी है. इसके साथ ही नेताजी अपने क्षेत्र की जनता की नब्ज टटोलने के लिए गांव-गांव चक्कर लगा रहे हैं. बुधवार को खतौली के विधायक विक्रम सैनी भी यहां के मनव्वर पुर गांव पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. जिसके बाद उन्होंने आक्रोषित ग्रामीणों को समझाने की भी कोशिश की लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो नेताजी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
पहले चरण में 58 सीटों पर होगा मतदान
नेताजी के विरोध के दौरान वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद विक्रम सैनी को अपना प्रचार बीच में ही छोड़कर वापस आना छोड़कर वापस आ गए. पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलो शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए मतदान होना है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)