Yogesh Verma News: यूपी के लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को विवाद हो गया. इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया. इस दौरान पुलिस ने दोनों के बीच बीच-बचाव किया. जिस पर बीजेपी विधायक ने प्रतिक्रिया दी है. योगेश वर्मा ने कहा कि वकील ने उनके गिरेबान पर हाथ डाला है. इसका खामियाजा उसे उठाना पड़ेगा.  


भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने इस पूरे बवाल पर कहा कि हमारे बीजेपी के कार्यकर्ता यहां पर्चा लेने आए थे. उन्होंने पहले हमारे व्यापार मंडल के राजू अग्रवाल को मारा और उनका पर्चा फाड़ दिया. फिर जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं उन्हें देखने आया. इस दौरान उन्होंने मुझ पर भी हाथ उठाने की कोशिश की. 


बीजेपी विधायक बोले भुगतना होगा खामियाजा
योगेश वर्मा ने वकील अवधेश सिंह का नाम लेते हुए कहा कि उसने मेरे गिरेबान पर हाथ डाला. इसका बहुत बड़ा खामियाजा उन्हें उठाना पड़ेगा. उन्होंने कई दूसरे लोगों का भी पर्चा फाड़ने का आरोप लगाया. 



ये घटना बुधवार की है जब बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. अवधेश के थप्पड़ मारने के बाद विधायक के समर्थकों ने भी अवधेश के साथ मारपीट की. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई देखने को मिली. 


इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को लखीमपुर खीरी में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में डेलीगेट चुनाव के लिए नामांकन चल रहा था. इस दौरान पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद मौकै पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग किया. घटना स्थल पर क़ानून व्यवस्था सामान्य है. 


बता दें कि इस चुनाव के लिए 14 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू होनी है. उसी दिन मतगणना भी होगी. जानकारी के अनुसार यहां 12 हजार शेयर होल्डर्स हैं जो वोट करते हैं. इसके लिए बुधवार यानी आज से नामांकन शुरू हो गया है और 10 अक्टूबर को नामांकन वापसी, 11 अक्टूबर को अंतिम मतदाता लिस्ट सार्वजनिक होगी. एडीएम संजय सिंह का कहना है कि चुनाव नियत समय और निष्पक्ष प्रक्रिया के साथ होंगे.