BJP MLC in Gonda: बीजेपी एमएलसी का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- ‘बच्चों जैसी हरकतें करते हैं’
Gonda News: बीजेपी एमएलसी और गोंडा के चुनाव प्रभारी अविनाश सिंह ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, जब चुनाव जीतते हैं, तब आरोप नहीं लगाते, जब हारते हैं, तो आरोप लगाते हैं.
BJP MLC Avinash Singh in Gonda : गोंडा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव जीतने की तैयारी में लगी हुई हैं. गोंडा के चुनाव प्रभारी व बीजेपी एमएलसी अविनाश सिंह ने आज पार्टी कार्यालय पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष के साथ अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और आगामी चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति बनाई तो वहीं, अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, अगर चुनाव जीत जाते हैं तो आरोप नहीं लगाते हैं और हार जाते हैं पर आरोप लगाते हैं, वह बच्चों जैसी हरकत करते हैं.
बच्चों जैसी हरकतें करते हैं अखिलेश यादव
अखिलेश यादव जी क्या देश को बहुत पीछे ले जाना चाहते हैं? चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जब वह चुनाव जीत जाते हैं तो ईवीएम पर आरोप नहीं लगाते हैं, और हारते हैं, तो ईवीएम पर आरोप लगाते हैं. जब बचपन में लोग खेल खेलते थे और जब खेल हार जाते थे तो कहते थे कि बेमानी हुई है. इस भ्रम से अखिलेश यादव बाहर निकले और जब धरातल पर काम होता है तो चाहे ईवीएम से चुनाव हो चाहे बैलेट पेपर से चुनाव. अखिलेश यादव बच्चों जैसी हरकत करते हैं.
ओवैसी और गोरखपुर की घटना पर बोले
कानपुर में व्यापारी की हत्या की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जितनी त्वरित गति से मुख्यमंत्री जी ने इसमें कार्रवाई की है और आपने पीड़ित परिवार का वीडियो भी देखा होगा तो, हमें नहीं लगता कि इसमें कुछ कहने को बचा है. वहीं, विपक्ष ओवैसी पर आरोप लगाता है कि, ओवैसी बीजेपी की बी पार्टी है. इस पर जवाब देते हुए एमएलसी अविनाश सिंह ने कहा कि, ओवैसी बीजेपी की बी पार्टी कैसे हो सकती है, बी पार्टी होने का कोई सबूत किसी के पास है. क्या हम लोग राजनीतिक दल हैं, किसी को भी एक सीट जीतने नहीं देंगे. हमारे कार्यकर्ता हर एक सीट जीतने के लिए मेहनत करते हैं वहीं कांग्रेसी यूपी में सारी सीटें हारेगी.
ये भी पढ़ें.