यूपी विधान परिषद में बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतियोगी परीक्षा में धांधली और छात्रों के हक पर डाका डालने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने पीसीएस (जे) परीक्षा में कॉपियां बदले जाने की धांधली का मुद्दा उठाया है. बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से 50 कॉपियों के बदले जाने के मुद्दे पर जिक्र किया गया है.
बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों के हक पर डाका डाला गया है. उन्होंने योगी सरकार से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई हो कि अपराधियों की रूह कांप जाए.
बीजेपी नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने की कार्रवाई की मांग
बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह प्रतियोगी परीक्षा में हो रहे धांधली को लेकर बड़ी मांग की है. उन्होंने जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस बेईमानी धांधली की जांच एसआईटी- एसटीएफ से कराई जाए. स्पेशल कोर्ट गठित कर 3 महीने के अंदर फैसला दिया जाए. नियम 115 के तहत सूचना देकर मुद्दा को विधान परिषद में उठाया.
पेपर लीक मामले में सरकार से लगाई गुहार
आए दिन होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने को लेकर बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है. केंद्र सरकार समेत विभिन्न राज्यों की सरकारों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में होने वाली धांधली सिर दर्द बन गई थी. जिसे रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अब धांधली को रोकने के लिए बीजेपी नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने सरकार से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
नेट पेपर लीक को लेकर कई जगहों पर मचा बवाल
हाल ही में यूजीसी-नेट और नीट यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर बवाल मचा हुआ था. इसको लेकर भी कई राजनीतिक पार्टियों ने आवाज उठाई थी. तो वहीं दिल्ली से लेकर लखनऊ और लखनऊ से लेकर पटना तक इस मुद्दे पर बात हो रही थी और कार्रवाई की मांग की जा रही थी. पेपर लीक को लेकर कांग्रेस की तरफ से लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन भी किया गया था.
ये भी पढ़ें: UP Politics: ओपी राजभर के इस बयान से यूपी में आ सकता है सियासी भूचाल, सपा को बताया इस पार्टी का दोस्त