Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में 1 जून को मतदान पूरे हो गए. चार जून को मतगणना होना है. इससे पहले ही बीजेपी अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर और ज्यादा हमलावर नजर आ रही है. एग्जिट पोल के नतीजों ने बीजेपी का जोश हाई कर दिया है. बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बड़ी बात कह दी है, उनका कहना है कि 4 जून को खटाखट का जवाब हटाहट, सफाचट और फटाफट के रूप में मिल जाएगा.


बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का कहना है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के सामने इंडी गठबंधन कहीं नहीं टिकेगा. चुनाव खत्म हो गए हैं और इंडिया गठबंधन हार की पगडंडी पर चलेगा. देश की जनता ने एक माहौल बनाया है कि इंडिया गठबंधन हटाहट, हटाहत और हटाहट. यूपी की जनता अखिलेश और राहुल की जोड़ी को कह रही है सफाचट, सफाचट और सफाचट. चार जून को फिर मोदी सरकार फटाफट, फटाफट और फटाफट. उन्होंने दावा किया कि मोदी तीसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे कोई रोक नहीं पाएगा.


'मुंगेरीलाल के हसीन सपने कोई भी देख ले'
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के जीत के दावे को बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने मुंगेरीलाल का हसीन सपना बता दिया. बोले, तीन तलाक लाए तो विरोध, राम मंदिर बनवाया तो विरोध, धारा 370 हटाई तो दिक्कत, 35ए हटाई तो दिक्कत. पीएम मोदी देशहित में जो भी काम करते हैं अखिलेश यादव, राहुल गांधी और इनसे सहयोगियों को हर काम में दिक्कत नजर आती है. राहुल और अखिलेश की जोड़ी ने परिवार को ऊपर रखा है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने राष्ट्र को ऊपर रखा. 1975 में इमरजेंसी लगा दी. 


'एक लाख वोट से जीतेंगे मेरठ में अरुण गोविल'
बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने दावा किया है कि मेरा एग्जिट पोल कहता है कि मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल एक लाख वोटो से चुनाव जीतेंगे और यूपी में 75 पार सीट जीतेंगे. जनता जब वोट देने जाती है सब देखती है. दावा कोई कुछ भी कहे बीजेपी ही जीतेगी और लोग देखते रह जाएंगे. बीजेपी ने मुझ जैसे कार्यकर्ता को कैराना, आगरा, कानपुर, अमेठी, रायबरेली, जौनपुर और बनारस भेजा और वहां जो बीजेपी की लहर देखी उसी दावे से कह सकता हूं कि इंडिया गठबंधन के होश उड़ जाएंगे ऐसे नतीजे आएंगे.


'माफिया के मरने जिनके घर में खाना नहीं बनता'
समाजवादी पार्टी भी बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के निशाने पर रही. जब उनसे कहा गया कि सपा तो जीत का बड़ा दावा कर रही है तो बोले, अतीक अशरफ के मरने पर जिनके घर में खाना नहीं बनता. जब बड़े माफिया मरते हैं तो कब्रिस्तान पर जाकर आंसू बहाते हैं. देश के बलिदानियों से दूरी बनाते हैं. अब खुद समझिए कि सपा का कैसा दावा है.


ये भी पढ़ें: अमरोहा में उत्तराखंड के PCS अधिकारी खा रहे थे कढ़ाई पनीर, निकली मुर्गे की हड्डी, होटल हुआ सील