BJP Attack On Samajwadi Party: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो गया है और अब दूसरे चरण के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोकी हुई है. जिसके साथ ही पूरे प्रदेश का राजनीतिक पारा भी चढ़ा हुआ है. तमाम नेता एक दूसरे नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. इसी कड़ी में बीजेपी (BJP) के एमएलसी विशाल सिंह ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा है. सैदपुर विधानसभा सीट के लिए निषाद पार्टी और बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार सुभाष पासी (Subhash Pasi) के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे नेताजी ने कहा कि सपा अब तक यहां पर अपना प्रत्याशी तक नहीं घोषित कर पाई है, लगता है वो डिस्कवरी चैनल की तरह अपने प्रत्याशी को ढूंढ रही है.


सपा पर बीजेपी नेता का तंज


सैदपुर विधानसभा सीट से बीजेपी और निषाद पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार सुभाष पासी मैदान में है लेकिन सपा ने अब तक इस सीट से अपने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है. बीजेपी एमएलसी ने इसी पर तंज कसते हुए कहा कि "सैदपुर के विधायक लगातार दो बार चुनाव जीते हैं. इनकी अपनी लोकप्रियता है. जिसकी वजह से सपा को अपना उम्मीदवार तक नहीं मिल पा रहा. अभी तक वो इसे लेकर मंथन कर रहे हैं. देखिए अंतिम दिन तक मंथन हो जाए उम्मीद करता हूं वो लोग डिस्कवरी चैनल की तरह प्रत्याशी खोज रहे हैं. ऐसे में उन्हें शेर मिलता है कि भालू आने वाला वक्त बताएगा." 


योगी सरकार में 22 घंटे मिलती है बिजली


बीजेपी नेता ने दावा किया कि उनकी पार्टी इस जिले की सातों 7 सीटों पर जीत हासिल करेगी. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकारों में आम लोगों ने गुंडाराज को महसूस किया है. लेकिन इस सरकार में सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है. पिछले 2 साल से सरकार सभी का सम्मान कर रही है. अनाजों के साथ नमक, घी और तेल भी दे रही है. बिजली की स्थिति ये थी कि जो आजमगढ़ के लोग गाजीपुर के लोगों पर हंसते थे कि वहां 18 घंटे बिजली रहती थी और वहां एक हफ्ते ही रहती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होता. अब कोई जिला वीआईपी जिला नहीं है. 22 घंटे बिजली मिल रही है ये योगी सरकार की ही देन है.