UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अब इसको लेकर बीजेपी ने हर तरफ से अखिलेश को घेरना और उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ने जा रहे हैं और बीजेपी लगातार अखिलेश से सवाल पूछ रही है इसलिए भरे मन से वो चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
भरे मन से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश- मोहसिन रजा
मोहसिन रजा ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो मन से चुनाव तो नहीं लड़ने जा रहें बल्कि वो भरे मन से चुनाव लड़ने जा रहे हैं क्योंकि BJP ने CM योगी जी और उपमुख्यमंत्री केशव जी को चुनाव लड़ाने की बात की, जिसके बाद उनके पार्टी के सदस्यों ने भी उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया होगा कि आप चुनाव क्यों नहीं चुनाव लड़ेंगे? मोहसिन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वो चुनाव लड़ना पसंद भी करते हैं क्योंकि मैदान में जाने वाले लोग हमेशा मैदान में ही दिखते हैं.
पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने के एलान के बाद से ही इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि क्या अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव अभी आजमगढ़ सीट से सांसद हैं. ये पहली बार होगा जब वो विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि वो कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन माना जा रहा है कि अखिलेश यादव मध्य यूपी या पूर्वांचल की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: यूपी से बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव