Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत बिजली विभाग के जेई को गाली देते सुनाई दे रहे हैं. वही ऑडियो में बिजली विभाग का जेई कह रहा है कि आप मुझे धमकी दे रहे हैं. अब विद्युत विभाग के जेई ने सांसद मुकेश राजपूत के खिलाफ थाना अमृतपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया है. दरअसल मामला बीते 19 जुलाई का है, बताया जा रहा है कि कायमगंज क्षेत्र के नगला बसूला गांव का बिजली का ट्रांसफर कुछ ग्रामीण खोलकर दूसरे गांव ले गए थे.
इस मामले में बिजली विभाग की जेई द्वारा जितेंद्र, दल सिंह,सजीवराम मौजी लाल व राम रहीस सहित अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ ट्रांसफार्मर चोरी का मामला कायमगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया था. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत से कर दी थी. जब बीजेपी सांसद ने जेई होरीलाल से फोन पर बात की तभी फोन पर सांसद उत्तेजित हो गए और उससे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. विद्युत विभाग का जेई लगातार फोन पर उनसे कह रहा है कि आप मुझे धमका रहे हैं. अब पीड़ित जेई ने बीते दिन थाना अमृतपुर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया जिसमें घटना का विवरण लिखते हुए सांसद के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा इन्होंने मुझे फोन पर धमकी दी और गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है. प्रार्थना पत्र पर अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
सांसद का गाली-गलौज से इंकार
इस मामले में जेई होरीलाल का कहना है कि 10.47 पर मैं अपने कर्मचारियों के साथ जा रहा था. तभी सांसद मुकेश का फोन आया कि साले तुम काम नहीं कर रहे हो, मां-बहन की गाली दी और मारने की धमकी दी, इससे मैं बहुत हताहत हूं, और हमारा माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि मेरी जानमाल की रक्षा की जाए, सांसद मुझे जान से मार देगा. वहीं बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे हाथ पैर तो ये अधिकारी ही है, अधिकारी जब हमारी जनसमस्याओं का हमारे लोगों की समस्याओं का हमारे किसानों की समस्याओं का, हमारे आम जनमानस की समस्याओं को नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा. सांसद ने गाली-गलौज से इंकार किया है.
ये भी पढ़ें: