Gonda BJP Press Conference: बीजेपी की केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी के सांसद अलग-अलग जिलों में जाकर प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व मंत्री व उत्तराखंड के अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा और गोंडा के बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अपने कामों से नेता बनते हैं और कुछ लोगों को नेता जनता बनाती है. वह मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे बयान देने का काम करते थे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की विचारधारा भारत देश की है ही नहीं चाहे इमरजेंसी की बात हो या अन्य कोई देश की बात होगी. पहले देश के सैनिक के सिर कटने पर सैनिक केसर नहीं मांगे जाते थे लेकिन अब देश ने सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से सबको बता दिया है कि कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता. देश के प्रधानमंत्री आंख से आंख मिलाकर बात करते हैं अगर कोई गोली फेंकेगा तो देश के प्रधानमंत्री गोला से जवाब देंगे. हमारी बीजेपी सरकार सैनिकों के लिए बजट लाकर अच्छा काम पर ही है अब हमारे देश में अत्याधुनिक असलहे और बुलेटप्रूफ जैकेट बनाए जा रहे हैं. देश सीमाओं की सुरक्षा के लिए सड़कों से भी सैनिक सीमा की सुरक्षा कर पाएंगे बनाई जा रही हैं.
बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने कहा कि हमारी सरकार हमारी पार्टी सम्मान करती है आपने देखा भी होगा हमारे प्रधानमंत्री के विचार से गांव घरों से खेलो इंडिया के माध्यम से बहुत सारी प्रतिभाएं आगे आ रही हैं. यह पहली बार देश के अंदर हुआ है जहां खेलो इंडिया और योग के माध्यम से हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक नई दिशा दी है. आईडियोलॉजी और मेरे प्रधानमंत्री जी सबका सम्मान करती है और सब को विश्वास में लेकर चलती है. आप इसके बारे में चिंता ना कीजिए थोड़ा इंतजार कीजिए.
राहुल गांधी की अपनी विचारधारा है
इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी की अपनी विचारधारा है अपना विचार है उनकी विचारधारा तो इस देश की है ही नहीं. चाहे वह इमरजेंसी के समय की बात हो जो उनकी पार्टी है जो उनके विचार हैं. भारत का विचार नहीं है जनसंघ पंडित दीनदयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी यह इस देश का विचार है उस पर हम लोग काम कर रहे हैं. बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने उत्तराखंड के कांग्रेस नेता हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कहीं नेता पार्टी बनाती है कहीं आदमी अपने कामों से नेता बनता है. नेता बनने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं. वहीं से मुरली मनोहर जोशी भी सांसद बने और वहीं से 5 बार माननीय बच्ची सिंह रावत से प्रेरित हुआ और उस समय कांग्रेस का बोलबाला होता था. बच्ची सिंह रावत से 6 बार हारे भी आप यह सोच सकते हैं तो वह मीडिया में बनने के लिए कोई भी ऐसा काम कर सकते हैं और जमीनी हकीकत से बहुत दूर रहते हैं.
बीजेपी सरकार में अत्याधुनिक हथियार बन रहे
देश पुरानी शिक्षा नीति पर देश चल रहा था 4 दशक से इस पर विचार होता था लेकिन बीजेपी ने नई शिक्षा नीति देने का काम किया है जिससे देश के जो बच्चे हैं नई प्रतिभाओं को उजागर करने में बीजेपी काम कर रही है. हर जिले में वन डिस्टिक वन मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं 390 नए विद्यालय खुले हैं. सात लाख तक की आय पर टैक्स में फुल रिबेट मिल रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा को सरकारी माना है देश की सीमाओं को सुरक्षा देने के लिए देने के साथ-साथ हमारे देश के सीमाओं में रह रहे सैनिकों के सिर काट दिये जाते थे. आतंकवादी साथ ले गए थे, बीजेपी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से उसका जवाब दिया है. बीजेपी की सरकार में अत्याधुनिक हथियार बन रहे हैं बुलेट प्रूफ जैकेट बन रही है. एक समय था जब हम अपने सैनिकों के सिर नहीं मांगते थे और एक समय आया कि जब सर्जिकल स्ट्राइक पूरी दुनिया को पता चल गया नरेंद्र भाई मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं.