(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तिरंगा फहरा रहे थे 'टीवी के राम' बीजेपी सांसद अरुण गोविल, तभी खुल गई गांठ और फिर...
Independence Day 2024: बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हमें सोचना चाहिए कि हमने खुद को कितना मानसिक रूप से सबल और स्वतंत्र बनाया है.
Independence Day 2024 Celebration: उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से सांसद अरुण गोविल और टीवी के राम ने आज देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर अरुण गोविल ने कहा कि वैसे तो आज हम स्वतंत्र हैं लेकिन हमें ये भी सोचना चाहिए कि हम मानसिक रूप से कितने सबल और स्वतंत्र हैं.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए. अरुण गोविल जब राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे थे तभी एक अप्रिय घटना हुई. तिरंगा ऊपर खंबे पर ही फंस गया. बीजेपी सांसद ने जब जोर लगाकर रस्सी को खींचा तो तिरंगा नीचे गिर गया. लेकिन, अरुण गोविल इसका ध्यान दिए बिना है लोगों का अभिवादन स्वीकार करने लगे.
अरुण गोविल ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
इधर तिरंगा गिरते हैं एक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा को बीच में ही लपक लिया और नीचे नहीं गिरने दिया. जिसके बाद इस तिरंगे को फिर से खंबे से बांधा गया. इस अवसर पर अरुण गोविल ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हमें ये जरूर सोचना चाहिए कि हम वैसे तो स्वतंत्र हैं लेकिन हमने ख़ुद को कितना मानसिक रूप से सबल और स्वतंत्र बनाया है.
अरुण गोविल ने कहा कि आज हमारे पास एक बहुत अच्छा नेतृत्व देश में आदरणीय प्रधानमंत्री के रूप में है. उन्होंने देश को विकसित बनाने का प्रण लिया है. उसमें उनका साथ दें और उनके हाथ मजबूत बनाएं. आज हमारे देश की जरूरत हैं कि हम सब अपने आपको और सामूहिक रुप से समाज के हर क्षेत्र में बेहतर काम करें और जल्द से जल्दी अपार गति से देश को विकसित बनाने में सहयोग दें. आज के दिन हमें यही संकल्प लेना चाहिए.
बीजेपी सांसद ने कहा हम देश से जाने जाते हैं. देश अगर सबल होगा और सशक्त होगा हम अपने देश को इतना सशक्त बनाए कि उसमें हर चीज हो अपने देश के लिए और दूसरों के लिए भी. पीएम मोदी उनका नेतृत्व आज पूरे विश्व को निर्देशित कर रहा है.
UP Politics: स्वतंत्रता दिवस पर मायावती ने की BJP से बड़ी मांग, क्या मानेगी मोदी और योगी सरकार?