BJP MP Arun Govil Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है. अब मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तंज कसा है. हाल ही सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी को लेकर कहा था कि मेडिकल अस्पताल में जो भी कुछ हुआ है वह वाम और राम का कारनामा है. अब इसको लेकर भी बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने सीएम ममता को आड़े हाथ लिया है. 


पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस को लेकर मीडिया से बात करते हुए मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा, "अभी कोलकाता में जो कुछ भी हो रहा है, वह नहीं होना चाहिए. वहां माहौल बहुत अजीब हो गया है.''


बीजेपी सांसद अरुण गोविल का सीएम ममता पर तंज 


सीएम ममता बनर्जी के रामा और वाम वाले बयान पर बीजेपी सांसद  अरुण गोविल ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी कुछ भी कह सकती हैं. स्वतंत्र देश की स्वतंत्र नागरिक हैं. हाल ही में बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि कोलकाता जो रेप और मर्डर हुआ उसमें वाम और राम का कारनामा है.


सीएम ममता के इस बयान पर मचा बवाल 


सीएम ममता बनर्जी के इस बयान के बाद बवाल मच गया, जिसका जिक्र करते हुए मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने भी जवाब दिया तो वहीं राम और वाम वाले बयान को लेकर बीजेपी के अलावा अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भी गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल भी पूछ लिया. महंत राजू दास ने सवाल पूछा कि सीएम ममता बनर्जी को आखिर राम से इतना नफरत क्यों है. 


कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर देश में रोष 


कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर पूरे भारत के अंदर गुस्सा भरा हुआ है. जगह जगह लोग इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टर आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं और महिला सुरक्षा को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसका असर लखनऊ से लेकर कानपुर और आगरा तक देखने को मिला है. कानपुर के डॉक्टर भी विरोध कर रहे हैं तो वहीं आगरा के डॉक्टर भी इसका विरोध कर रहे हैं और कई डॉक्टर तो हड़ताल पर भी हैं.


ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड की पीड़िता परेशान, दिल्ली महिला आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला