Meerut Lucknow Vande Bharat Express: मेरठ के लिए आज शनिवार (31 अगस्त) का दिन बड़े गौरव का दिन है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे भारत को वर्चअल हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया. इसी के साथ ही मेरठ की काफी लंबे समय से मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की मांग पूरी भी हो गई. इस पल के मेरठ में तमाम जन प्रतिनिधि और हजारों लोग गवाह बने. मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने कहा कि भगवान राम की वजह से ये ट्रेन चली है आगे और क्या-क्या होगा वो भी राम ही जानें. इस कार्यक्रम में मेरठ के मंत्री, सांसद, महापौर और विधायक सभी पहुंचे थे.
सिटी स्टेशन पर वंदे भारत के शुभारंभ पर मेरठ लोकसभा सांसद अरूण गोविल भी पहुचे थे. जैसे ही पीएम ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाई वैसे ही तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया. एबीपी लाइव से बातचीत में बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा कि आज का दिन एतिहासिक दिन है. पीएम मोदी ने बड़ा उपहार दिया है और हमारे भगवान राम की वजह से ही ये उपहार मिला है. यूपी की राजधानी से अच्छे से जुड़ जाएंगे हम. मेहनत और प्रयासों से ही सफलता मिलती है. उन्होंने कहा कि मेरठ ने अब सपने देखना शुरू कर दिया है और अभी तो विकास की लाइन लगेगी. उन्होंने कहा कि मेरा काम प्रयास करना है और सफलता दिलाना रामजी का काम है.
विकास की यात्रा को गति मिली- मेयर
मेरठ के महापौर भी मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से बेहद उत्साहित नजर आ रहें हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास की यात्रा को नए आयाम देने शुरू कर दिए हैं. मेरठ की जनता में खुशी की लहर है और सभी पीएम मोदी का धन्यवाद कर रहें हैं. उन्होंने मेरठ से लखनऊ के लिए फर्राटा भरने वाली एक ट्रेन दे दी है, जो मेरठ के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
मेरठ के लिए बड़ी उपलब्धि का दिन- डॉ. सोमेन्द्र तोमर
यूपी के उर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर भी मेरठ से लखनऊ के लिए शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि आज का दिन तो मेरठ वालों के लिए बड़ी उपलब्धि का दिन है. लोगों की उम्मीदों और नई संभावनाओं की ट्रेन है ये. प्रदेश की राजधानी से अच्छे से कनेक्ट हो जाएंगे अब, पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद. अब लखनऊ जाना दूर नहीं आसान लगेगा.
पीएम मोदी की इच्छा शक्ति ने दिलाई ट्रेन- राज्यमंत्री दिनेश खटीक
यूपी के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का कहना है कि पीएम मोदी ने आज देश को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दी हैं और ये पीएम मोदी की इच्छा शक्ति को दर्शाता है. सात घंटे में मेरठ से लखनऊ पहुंचना किसी सपने से कम नहीं लगता है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, मेरठ में रेपिड और अब वंदे भारत का मिलना बताता है कि मेरठ ही नहीं पश्चिमी यूपी भी तेजी से तरक्की की तरफ कदम बढ़ा रहा है. अभी तो आगे-आगे देखिएगा पश्चिम ऐसी रफ्तार पकडेगा दुनिया देखती रह जाएगी.
बचपन याद आ गया अपना- बीजेपी MLA अमित अग्रवाल
वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद लखनऊ से मेरठ और मेरठ से लखनऊ की दूरी घट गई है. इस बारे में बीजेपी एमएलए अमित अग्रवाल का कहना है कि बचपन याद आ गया. जब हम छोटे बच्चे थे तब एक डिब्बा लखनऊ और एक डिब्बा इलाहाबाद के लिए जाता था और आज तो पूरी ट्रेन ही मिल गई है. 18 अगस्त को रेपिड मेरठ आई और अब नमो भारत ने भी इस खुशी को दोगुना कर दिया. पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव बधाई के पात्र हैं.
ट्रेन नहीं विकास और विजन का सिग्नेचर है वंदे भारत- पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल
वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने भी बहुत प्रयास किए थे. आज उनके प्रयासों को सफलता मिली तो बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि ये ट्रेन नहीं है विकास और विजन का सिग्नेचर भी है, लेकिन ये सपना बिना सरकार के पूरा नहीं हो सकता था. साल 2009 से 2014 तक खूब मेहनत की और बड़ी मुश्किल से राज्यरानी मिली, लेकिन अब तो हर तरफ स्पीड का जाल है. पीएम मोदी और रेल मंत्री बधाई के पात्र हैं और सभी जनप्रतिनिधि और जनता भी.