UP News: 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र आज 11 बजे शुरू हुआ. लोकसभा चुनाव में जीते सभी सांसद आज संसद भवन में शपथ ग्रहण में पहुंचे थे. वहीं पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने आज लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. पीएम मोदी ने विपक्ष के संविधान वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि कल 25 जून है, जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से परिचित हैं. जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिन है. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के वक्त विपक्ष के नेताओं ने संविधान की बुक दिखाते हुए दिखाई दिए.
पीएम मोदी पर विपक्ष ने भी जमकर हमला बोला. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी संविधान बदलना चाहते है. इसलिए आज हम सब संविधान की बुक लेकर उनका विरोध कर रहे है. वहीं मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने विपक्ष के 'संविधान बदलने' के आरोपों पर कहा कि संविधान का हमेशा से आदर हुआ है. BJP ने हमेशा से संविधान का आदर किया है. संविधान का आदर जिसने नहीं किया वो है कांग्रेस. जिसने आपातकाल लगाकर संविधान का आदर नहीं किया था.
क्या बोली सांसद इकरा हसन
समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन ने कहा कि बहुत उत्साह है और लोकतंत्र के मंदिर में खड़े होकर बहुत गर्व हो रहा है. साथ में इस बात को लेकर हिचकिचाहट भी है कि हम अपने लोगों का प्रतिनिधित्व अच्छे से कर पाएं. हम चाहते हैं कि सरकार चाहे जो भी हो वह संविधान के अनुरूप कार्य करे. संविधान से ही हमें हर अधिकार मिलते हैं. चाहे सरकार या पार्टी कोई भी हो लेकिन संविधान सबसे ऊपर है.
अवधेश प्रसाद ने क्या कहा
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं फैजाबाद के देवतुल्य मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. हमारे एजेंडे अब तय होंगे. हमारे पास अयोध्या के लिए अच्छी योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मर्यादाओं को अक्षुण्ण रखते हुए पूरे देश में उनकी मर्यादा को कायम करूंगा और वहां के देवतुल्य मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. अयोध्या के लिए खास प्लान के सवाल पर अवधेश ने कहा कि हमारे पास प्लान है.
किशोरी लाल शर्मा ने क्या कहा
कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि हमारे पार्टी के नेताओं ने जो कहा वह सही कहा है. के. सुरेश को आज प्रोटेम स्पीकर होना चाहिए था. लेकिन किसी कारण वश ओ आज नहीं आ पाए. नीट पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा यह रद्द होना चाहिए. इस पर सरकार को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए. बार-बार जो पेपर लीक हो रहे हैं. वह सरकार की विफलता है.
भाजपा सांसद रवि किशन ने क्या कहा
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि विपक्ष को अपना काम अच्छे से करना चाहिए और यहां की चिंता नहीं करनी चाहिए. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का 5 साल का कार्यकाल बहुत शानदार रहेगा. विपक्ष बिल फाड़ने, हूटिंग करने जैसी बदमाशियां न करें और शालीनता से संसद का सम्मान करें. PM मोदी संविधान का बहुत सम्मान करते थे, हैं और रहेंगे, राहुल गांधी को अपनी पार्टी और विपक्ष की चिंता करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री योगी ने कभी हमारी नहीं सुनी...' अयोध्या में हार के बाद बीजेपी में रार, पूर्व सांसद ने उठाए सवाल